विधानसभा में जनता के बीच डॉ सरफ़राज़ को मिलता जनसमर्थन हौसलों की उड़ान

democrate

शोहरतगढ़ / सिद्धार्थ नगर

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 में शोहरतगढ़ विधानसभा से राजनितिक पार्टियों के बीच जनता के बीच घटते बढ़ते जनाधार और प्रत्याशियों की रणनीति विधासभा की जनता में कितना पैठ है प्रत्याशियों को इसकी जानकारी हलकान करने वाली है जनता के बीच कहीं विकास के मुद्दे तो कहीं मुद्दों की चर्चा तक नही |

विधानसभा शोहरतगढ़ के भागीदारी परिवर्तन मोर्चा से प्रत्याशी डॉ सरफ़राज़ अंसारी काफी उथल पुथल के बाद विधानसभा में जनता के बीच मजबूती के साथ हैं परिवर्तन मोर्चा के प्रत्याशी के क्षेत्रीय दौरे में जनता द्वारा समर्थन मिल रहा है एक एक दिन बीतने के बाद जनता में बढ़ रहा समर्थन |

वहीँ ऐमिम की विधानसभा टीम के जुड़ जाने से सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ रही है कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले तीन महीने से अपनी तयारी कर रखे थे उनके चलने से विधानसभा में मजबूत तस्वीर आने वाले हफ़्तों में साफ़ होगी |

विधानसभा में अपनी मजबूत कार्यकर्ताओं की पैठ उनके मजबूत कदम और विधानसभा में नौजवानों के बीच मुखिया ओवैसी की चाहत और जज्बा भरा हुवा है जिसके दम पर प्रत्यशी को मंहगे प्रत्याशियों के बीच लाकर खड़ा कर दिया है |

डॉ सरफ़राज़ की विधानसभा क्षेत्र में वर्षों की मेहनत और मेडिकल कैम्प के माध्यम से जनता के बीच बड़ा जुडाव है विधानसभा के कोने कोने में उनके जानने वाले है जो बाहरी बनाम स्थानीय को तरजीह देते हुवे डॉक्टर को अपना पहला पसंद मान रहे हैं डॉ सरफाराज़ और उनकी टीम अपने जबरदस्त मेहनत के दम पर जनता के बीच लगातार चल रहे हैं |

जनता के बीच इस सुनहरे मौके के बारे में बताते हैं | और हकीकत में ऐसा शानदार मौका अकलियत के पास दोबारा नहीं मिलेगा जो आज तस्वीर विधानसभा में है | उसमें जनता एक आसान राह पकड़ती हुई नजर आ रही है |

बताते चलें कि विधानसभा में चाहे वह बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी हो या कांग्रेस के प्रत्याशी सभी के ख्वाब बिना मुस्लिम वोटों के पूरा नहीं होने वाला है ऐसे में अकलियत के लोगों को यह बात डॉ सरफ़राज़ समझा ले जाते हैं तो अगले हफ्ते में जो तस्वीर बनेगी वह एक दिन में ही दिखने लगेगा |

जनता को अपने निजी फायदे को दरकिनार करते हुवे 75 वर्षों में जो नहीं हुवा वह करने की स्थिति में आ सकती है विधानसभा में आंकड़े मुस्लिम वोटरों के हाथ में है वह चाहें तो टुकड़ों टुकड़ों में भटकने के बजाय एक साथ सरफ़राज़ के साथ अपने हाथों को बुलंद करके अपनी जीत आज ही जीत लें |  

भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के प्रमुख घटक पीस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस वक़्त गायब चल रहे हैं इस सम्बन्ध में विधानसभा अध्यक्ष ओबैद खान ने बताया कि फिलवक्त डॉ अयूब के रैली की तयारियों में व्यस्त हैं | रैली के बाद डॉ साहब के आदेश के बाद तेजी दिखेगी ,उनकी टीम जुड़ने से और कितनी तेजी आयेगी यह देखने वाली बात रहेगी |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post