दुष्कर्म के उद्देश्य से महिला का अपहरण करने वाले युवकों को पुलिस ने भेजा जेल
कलीमुल्लाह खान
सिद्धार्थनगर 17 फरवरी। सदर कोतवाली के अन्तर्गत पुरानी नौगढ़ पुलिस चौकी से महज चंद फासले पर कस्बे में ही बीते 14 फरवरी की रात नौ बजे के करीब, अर्टिगा कार सवार चार युवकों ने टैक्सी से घर जा रही एक महिला को रोककर दुष्कर्म की मंशा से छेड़छाड़ और अपहरण का प्रयास किया, महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता हुआ देख, कार सवार चारो युवक मौके से फरार हो गए थे।
सूचना पर पहुंची चौकी नौगढ़ की पुलिस ने टैक्सी चालक और महिला को चौकी पर ले जाकर पूछताछ की, उनके बताने और दिए गए तहरीर के आधार पर कार सहित चारों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक काफी शातिर और चोर बताए जाते हैं,। क्षेत्र में उनके चोरी, डकैती, मारपीट की घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त हैं। पकड़े गए चारों युवक
सदर थाना क्षेत्र के बर्डपुर नंबर 13 टोला भदवल निवासी विमल कुमार यादव पुत्र वीरेन्द्र प्रकाश यादव, व वीरेन्द्र कुमार पुत्र पराग राम, तथा शकील पुत्र मोहीद एवं टोला कल्यानपुर निवासी मिनहाज पुत्र अबुल हसन को गिरफतार कर मुकदमा अपराध संख्या 32/2022 धारा 341,354,364,511 आईपीसी के तहत जेल भेज दिया गया है। तथा घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार नंबर UP32FS7226 को भी कब्जे में लेकर गाड़ी को सीज कर दी गई है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी और उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही, क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। और पुलिस के इस कार्यशैली की चारों ओर प्रशंसा की जा रही है।