दो अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। अपराधियों की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा चलए जा रहा है अभियान के क्रम में गुरुवार को मोहाना थाना की पुलिस ने धारा 379, 411 से सम्बंधित दो अभियुक्तों को चिल्हिया मोड़ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए युवकों के पास से पुलिस ने अमरान कम्पनी की एक बैट्री, एक जैक मय रॉड लोहे का, एक स्पेनर, एक पिलास, तथा दोनों युवकों के पास से कुल 310 गोली अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद किया है। अभियुक्तों की पहचान सद्दाम हुसैन पुत्र स्व मुस्ताक अहमद निवासी ठाकुरापुर व वीरेंद्र उर्फ भुवाल पुत्र भारत प्रसाद निवासी सहजनवा के रूप में हुई है।
उक्त के सम्बंध में थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध अपराध संख्या 33/22 व 34/22 धारा 8/14 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शुद्दोधन चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र यादव, उप निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी, हेड कांस्टेबल राज मंगल यादव, कांस्टेबल लाल बहादुर भारती शमिल रहे।