बांसी – कोतवाली क्षेत्र के थुमहवा माफी गाँव में बीती रात चोरों ने दो घरों से उडाये नगदी सहित लाखों के जेवरात
kapilvastupost
जनपद सिद्धार्थनगर में बांसी कोतवाली के थुम्हवा माफी गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया |
जहां चोरों ने लाखों के सामान,नगद व जेवरात पर हाथ साफ किया वहीं गांव में तीसरे घर में चोरी की नियत से घुसे चोर को परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से गांव के बाहर दौडाकर पकड़ लिया ।
चोरी की घटना की सूचना ग्रामीणों ने 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने पकड़े हुए एक चोर को सुपुर्द कर दिया है।
Video Player
00:00
00:00