मतदान केंद्रों पर बनेगा 1615 कोविड हेल्प डेस्क
हेल्प डेस्क पर हैंड सेनेटाइजर व थर्मल स्कैनर के साथ मौजूद रहेंगे कर्मीबूथों पर मतदाताओं का स्क्रीनिंग के बाद हाथों को करेंगे सेनेटाइज विधानसभा चुनाव संबंधित स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में छठवें चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान कोविड प्रोटोकॉल संबंधित तैयारी पूरी कर ली है। विभाग जिले भर में 1615 मतदान केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाएगा।
हेल्प डेस्क पर स्वास्थ्यकर्मी हैंड सेनेटाइजर व थर्मल स्कैनर के साथ मौजूद रहेंगे। बूथों पर मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं का कर्मी स्क्रीनिंग कर ट्रैम्प्रेचर की जांच करने के साथ हाथों को सेनेटाइज कराएंगे।
कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार जिले में काफी हद तक कम हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग लगातार टीकाकरण को बढ़ावा देते हुए छूटे लोगों को टीके की डोज व जिनकी दूसरी डोज की समयावधि पूरी हो गई है उन्हें भी डोज लेने के लिए लगातार प्रेरित कर रहा है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले में विधानसभा चुनाव छठवें चरण में तीन मार्च को संपंन होना है।
जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर विभाग द्वारा बूथों पर बनाए जाने वाले कोविड हेल्प डेस्क पर प्रति टीम में दो कर्मचारी मौजूद रहेंगे। महामारी रोग विशेषज्ञ व निर्वाचन कोविड के सह नोडल अधिकारी समीर सिंह ने बताया कि चुनाव में कोरोना से बचाव के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले जरूरत की दवाओं के पैकेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनकी पैकिंग करा ली गई है। श्री सिंह ने बताया कि हेल्प डेस्क सुनिश्चित करेगा कि सभी मतदाता कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मॉस्क लगा कर मतदान करें। चुनाव में लगने वाले कर्मियों का कोविड टीके के प्रति संपूर्ण प्रतिरक्षण करवाया जा रहा है |
अलर्ट पर रहेंगे 29 एंबुलेंस
विधानसभा चुनाव से पूर्व पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से लेकर मतदान होने तक 108 के 29 एंबुलेंस अलर्ट पर रहेंगे। यह अपने क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे। आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस को तत्काल उपलब्ध होने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।
2458 पैकेट वितरित होंगे दवा किट
पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले स्वास्थ्य विभाग सभी को दवा किट उपलब्ध कराएगा। 2458 मतदेय स्थल को लेकर 2458 दवा किट बनवाए गए हैं। इस किट में उल्टी, दस्त, दर्द, बुखार आदि की दवाएं मौजूद हैं। कर्मी जरूरत पर इनका इस्तेमाल कर सकेंगे।
निर्वाचन कोविड नोडल अधिकारी डॉ. मनोज चौधर ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। जिले में 1615 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे।
हैंड सेनेटाइजर व थर्मल स्कैनर से कर्मी लैस रहेंगे। एंबुलेंस को अलर्ट पर रहने का निर्देश है। पोलियों पार्टियों को रवाना होने से पहले इमरजेंसी दवा किट भी उपलब्ध कराया जाएगा।
विधानसभा चुनाव एक नजर में
विधानसभा- 05
कुल मतदाता- 19.29 लाख
मतदाता केंद्र- 1615
मतदेय स्थल- 2458
कुल कर्मी- 10817