किसानों पर गाड़ियाँ चढाने वाले अपने हक़ की आवाज उठाने वाले छात्रों की बर्बरता पूर्ण पिटाई अब और अत्याचार नहीं , रोज रोज बढ़ते गैस सिलेंडर के दाम अब और नहीं , जनता का टाइम आ गया है – ज़मील सिद्दीकी

democrate

2022 का विधानसभा चुनाव जो अब से कुछ ही दिनों बाद होने वाले हैं जो हर लिहाज से आम आदमी की जिंदगी में बड़े बदलाव लाने वाले हैं उसमें जनता के एक गलत फैसले से एक बदलाव ऐसा भी होगा की देश एक ऐसे मुहाने पर जा खड़ा होगा कि जिसके आगे कुंवा और पीछे खाई ही होगी न चाहते हुवे भी उसे लोकतंत्र की मौत जनता की आज़ादी की मौत होगी कोई रास्ता ही नहीं बचेगा या तो वह कुंवे में गिरकर डूबकर मरेगा या उन पथरीली चट्टानों से टकराकर टुकड़ों टुकड़ों में बिखर जायेगा |

और उसके दुसरे फैसले से एक जनता द्वारा चुनी शानदार लोकतान्त्रिक सरकार होगी जिसमें गरीब मजदूर , किसान , छात्र .नौजवान ऐसी सरकार जिसमें सबकी सुनवाई होगी बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी , गरीबो मजदूरों को मजदूरी और साथ में 1500 का पेंसन हर महीने , बच्चों के पढाई लिखाई की चिंता नहीं मोबाइल लैपटॉप के साथ बच्चा स्कूल जायेगा , मंहगाई ख़तम , किसानों के फसल का पूरा सरकारी दाम ,लड़कियों की शादी में सहायता , फ्री इलाज मरज चाहे जैसा हो ,समाज में अमन चैन भाई चारा और क्या चाहिए एक नागरिक को जनता को न तेरा न मेरा यही सब अखिलेश यादव की सरकार में होना है यही कुछ बातें सर्व समाज के नेता ज़मील सिद्दीकी ने जनता के बीच में चर्चा में हैं |

गठबंधन प्रत्यशी प्रेमचंद कश्यप के प्रचार के लिए क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जनता से प्रत्याशी की जीत के लिए वोट मांगे इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि सत्य और असत्य न्याय बनाम अन्याय के नजरिये से 2022 का चुनाव अत्यंत ही महत्वपूर्ण है इस चुनाव को जीतना आम आदमी की जीत होगी ध्वस्त न्यायिक व्यवस्था के खिलाफ , मंहगाई के खिलाफ , किसानों नौजवानों गरीबों के इन्साफ के खातिर समाजवादी पार्टी के बूथ लेवल से लेकर कार्यकर्ता नेता लगातार पूरे विधान सभा में हर तरफ समाजवाद की नीतियों को लेकर चर्चा है |

पूर्व चेयरमैन नगर पालिका नौगढ़ जमील सिद्दीकी , पूर्व सांसद अलोक तिवारी पूरी टीम के साथ प्रचार में जुटे हैं | नौगढ़ के पूर्व चेयरमैन ने मौजूदा सरकार द्वारा दिखाए गए सपने और वर्तमान समय में उसकी हक़ीक़त को जनता को बताया गया।  लोगों को संबोधित करते हुवे कहा कि जब से प्रदेश सरकार में बी जे पी की सत्ता बनी है तब से आम आदमी के जीवन से  जुड़ा हर सामान मंहगा हुवा है ।

भरष्टाचार अपने चरम सीमा पर है , जमीनी विवाद बढ़ गए हैं थानों पर सुनवाई शून्य है डीजल पैट्रोल के दाम आसमान पर पहुँच चुका है खाद के लिए किसानों को मारा मारा फिरना डाय और यूरिया का न मिलना ज्यादा कीमत में देना , किसानों की उपज की सही कीमत का न मिलना हर मुद्दे पर समाजवादी पार्टी की सरकार में राहत मिलनी तय है|

यह वादा है अखिलेश यादव का उन्होंने कहा कि जब जब तेल के दाम बढ़ते है पूरे देश में सामान की कीमतें बढ़ जाती हैं अधिकारी बेलगाम हो गए हैं जनता की सेवा करने के बजाय दबंगों के साथ मिलकर दोहन करती है आज किसान , मजदूर मध्यम वर्ग परेशान  है उसकी रोजी रोटी सिमट गई है। इस दौरान दुर्गेश यादव , संजीव जैसवाल , राजेन्द्र , विवेक , सय्यद , अमित , अतिउल्लाह , अन्नू , अकील खान , हरिराम यादव आदि के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post