जिला निर्वाचन अधिकारी , प्रेक्षक डूमारियांगंज व पुलिस अधीक्षक ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
अरशद खान
सिद्धार्थनगर। विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सामान्य प्रेक्षक विधानसभा डुमरियागंज भीष्म कुमार तथा पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह द्वारा मतदान हेतु बनाये गये मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दीपक मीणा, तथा पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह द्वारा मतदान हेतु बनाये गये मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय कुसम्ही तैयबपुर, वि0ख0-भनवापुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हथपरा वि0ख0भनवापुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय, भनवापुर, प्राथमिक विद्यालय सगराजोत वि0ख0 इटवा तथा मॉडल प्राइमरी स्कूल, इटवा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र पर बिजली, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर हैण्ड पम्प ठीक हालत में है। बी.एल.ओ. से वोटर लिस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसीलदार,खण्ड विकास अधिकारी को जहां पर कोई भी कमी हो तो उसे तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त संबधित उपजिलाधकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य संबधित उपस्थित रहे।