जिले के दस लाख युवा मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

जिले में 19 लाख 29 हजार 31 मतदाता, जिसमें दस लाख युवा मतदाता

अरसद खान

सिद्धार्थनगर। विधानसभा चुनाव में जिले के युवा मतदाता चुनावी रण में किस्मत आजमाने वाले 57 प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला करेंगे। जिले की पांचों विधानसभा सभा सीट पर युवा मतदाता के रुख से ही जीत का फैसला होगा। युवा मतदाता की संख्या के हिसाब से इनकी अहम भूमिका मानी जा रही है।

बता दें कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 29 हजार 31 है। इनमें सबसे अधिक युवा मतदाताओं की संख्या है, जो चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे। जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर कपिलवस्तु जो अनुसूचित के लिए सुरक्षित तो इटवा, बाँसी, डुमरियागंज और शोहरतगढ़ में युवा मतदाता ही प्रत्याशियों की जीत हार को तय करेंगे, क्योंकि कुल मतदाताओं में आधे से ज्यादा मतदाता युवा वर्ग के हैं।

युवा वर्ग में 18 से 19 साल के बीच मतदाता 23172, तो 20 से 29 साल वाले मतदाता 422449 हैं। वही 30 से 39 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 555810 है। इस प्रकार देखा जाए तो लगभग दस लाख के करीब युवा मतदाता हैं, जो चुनाव में प्रभावी भूमिका निभाएंगे।

देखा जाए तो कुल मतदाताओं में आधे से अधिक मतदाता युवा वर्ग हैं, और ज्यादातर इसी वर्ग के लोग वोट भी करते हैं, इसलिए जाहिर है कि जिधर भी युवा मतदाता झुकेंगे, उसी प्रत्याशी के सफल होने के आसार होंगे। इसलिए प्रत्याशी भी युवा मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।


इन्हीं मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के प्रत्याशी हर मुमकिन कोशिश में लगे हैं। इसके अलावा 40 से 49 साल के मतदाताओं की संख्या 337969 है, तो 50 से 59 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 268161 है। वही 60 से 69 वर्ष के मतदाता 189550, तो 70 साल से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 98493 है। इस प्रकार 19 से 39 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या कुल मतदाता में आधे से अधिक है, जो प्रत्याशियों के भाग्यविधाता बनेंगे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post