मानव अधिकार परिवार के कार्यकर्ताओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, छात्राओं व आम नागरिकों से मतदान करने की अपील
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ / सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थनगर जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के अपने प्रयास सराहनीय रहे हैं लेकिन इसके इतर जन प्रतिनिधि भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं |
बृहस्पतिवार को भारतीय मानव अधिकार परिवार के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार रुंगटा उर्फ़ नीलू बाबु की अगुवाई में क़स्बा शोहरतगढ़ स्थित पी पी एस कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। और विद्यालय के बच्चों के मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया |
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र का पर्व है लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने पर जोर दिया गया,वहीं छात्राओं ने खुद भी मतदान में आगे रहने के लिए शपथ ली।
शिवपति इन्टर कॉलेज के प्रधानध्यापक नलिनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा (जनसंख्या में) और सातवाँ (क्षेत्र में) सबसे बड़ा देश है। भारत दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है, फिर भी यह एक युवा राष्ट्र है। 1947 की आजादी के बाद दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए वोट जरूर करें |
छात्रा मरियम अंसारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत तभी बढ़ेगा,जब सभी लोग जागरूक होंगे,छात्राओं की भी जिम्मेदारी है कि हम लोग इस दिशा में गंभीर हों और मतदाताओं को जगाने का कार्य करें।
छात्रा तबस्सुम व अंकिता गौतम ने बताया कि आज के कार्यक्रम को लेकर वह जागरूक हुईं है। अब परिवार एवं जानने वाले वोटरों को जगाने का काम करेंगे,जिससे अपने विधानसभा क्षेत्र में मतदान फीसद बेहतर हो सके।
जागरूकता अभियान के दौरान मानव अधिकार परिवार के नगरअध्यक्ष दीपक कौशल ने कहा कि हमारा देश लोकतान्त्रिक मूल्यों की मान्यता वाला देश है और हम सब इसके प्रहरी हैं लोक तंत्र को बचाए रखने के लिए वोट करें |
पी पी एस स्कूल के प्रबंधक पाटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि सभी को अपने मत के महत्व को समझना चाहिए। एक-एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। जो मतदाता बन चुके हैं,वह वोट के दिन न केवल स्वयं बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग करें,बल्कि सभी सदस्यों एवं हित-मित्रों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर मानव अधिकार परिवार के कार्यकर्ता व कई विद्यालय के छात्र व छात्राएं मौजूद रही।