एन एस एस एव रोटरी क्लब के तत्वाधान में शत प्रतिशत मतदान हेतु किया गया जागरूक

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ महाविद्यालय बर्डपुर में एन एस एस एव रोटरी क्लब के तत्वाधान में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी विकाश कश्यप ने सम्बोधित करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु सभी को प्रेरित किया तथा कहा कि मतदान सभी मतदाताओं का अधिकार है |

और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। यदि मतदान के दिन कोई महत्त्वपूर्ण कार्य है तो उसको भी कुछ समय के लिए स्थगित कर पहले मतदान करें। इसीलिए कहा भी जाता है कि पहले मतदान फिर जलपान।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक एव रोटरी क्लब के सह संरक्षक प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि मतदान जो कि सबसे बड़े पर्व के रूप में लेना चाहिए, और इस पर्व को सफल बनाने के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का शत प्रतिशत प्रयोग करें।

मतदान से कोई मतदाता वंचित न रहने पाए जिसके लिए चुनाव आयोग द्वारा कई व्यवस्थाएं की गई है। इसलिए मतदान जरूर करें और आस पास के लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करते रहें। संगोष्ठी को रोटरी क्लब के सचिव अरुण प्रजापति एव सक्रिय सदस्य नितेश पांडेय ने सम्बोधित करते हुए मतदान के प्रति लोगो को जागरूक किया।

संगोष्ठी के दौरान सभी को मतदान हेतु शपथ दिलाते हुए महाविद्यालय के प्रवेश संयोजक डॉ रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। ततपशचात महाविद्यालय से जागरूकता रैली निकाल कर कस्बावासियों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

जागरूकता रैली को उप जिलाधिकारी विकास कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली महाविद्यालय से कपिलवस्तु मोड़ तक निकाली गई। रैली में द्वारा बच्चों ने जागरूकता सम्बधी स्लोगन लिखे हुए बैनर हाथ मे लेकर नारे लगा रहे थे।

इस दौरान थानाध्यक्ष मोहाना जय प्रकाश दुबे, चौकी इंचार्ज शुद्दोधन धर्मेंद्र यादव, सुजीत जायसवाल, गोविन्द ओझा, राजमंगल यादव, नितेश पांडेय, सत्येंद्र बहादुर पाल, पूर्णिमा पांडेय, हेमलता चतुर्वेदी, चंदन श्रीवास्तव, हौशिला पटेल, मो नशरूद्दीन, मो इजराइल आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post