ओवैसी की सभा ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड डॉ सरफ़राज़ को मजबूत करने की कही बात
एस खान / संजय पाण्डेय / निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ स्थित वीरेन्द्र ग्रामीण स्टेडियम में भागीदारी जन मोर्चा प्रत्याशी के लिए बाबुराम कुशवाहा और ऐमिम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने डॉ सरफ़राज़ के लिए चुनावी रैली को संबोधित किया |
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के छतहरी मैदान में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के प्रत्याशी डा.सरफराज अंसारी व इटवा के प्रत्याशी रमेश गौतम के पक्ष में जनसभा कर भाजपा और सपा को ललकारा। साथ ही मुस्लिमों को झकझोरा।
ओवैसी ने कहा कि भाजपा व सपा गठबंधन का प्रत्याशी बाहरी है लेकिन भागीदारी परिवर्तन मोर्चा का प्रत्याशी आपके विधानसभा का है। जो हमेशा आपके सुख-दुख में आपके बीच रहेगा । उन्होंने कहा कि आजम खां और अतीक को जेल भेजवाने के जिम्मेदार अखिलेश ही हैं। आजम का कद बढ़ रहा था। ओवैसी ने कहा कि भाजपा सरकार में कोरोना के दौरान गंगा में लाशें तैर रही थीं |
इलाज तो दूर, मृतकों को दफन करने की सुविधा तक नहीं दी। उन्होंने कहा कि युवा और किसान दिक्कतों से गुजर रहे हैं। बाबा ने किसानों को नई नौकरी दी है कि छुट्टा जानवरों से फसल की रखवाली करो। एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्होंने कहा कि किसानों के खेत में जो छुट्टा जानवर घूमते हैं और फसलों को चटकर जाते हैं उनके लिए क्या योजना है।
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा कि सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों में सभी को आबादी के अनुसार हिस्सेदारी मिले । सभी को स्वास्थ्य, शिक्षा, इलाज नि: शुल्क मिले। कुछ क्षेत्रीय घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस व तहसील प्रशासन दबाव में किसी भी कमजोर ,पिछड़े, महिला की बात नहीं सुनता।
इसका कारण चुनावों में हमारे द्वारा गलत प्रत्याशियों का चयन है।कहा कि सपा चुनाव में भाजपा के जीतने का भय दिखाकर समाज के लोगों का वोट हासिल करती है, मगर सत्ता में बैठने के बाद सब भूल जाती है।
इस मौके पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष जगन्नाथ मौर्य, सिराजुद्दीन,दुर्गावती,शाइस्ता सना,विभा शुक्ला , फजलुर रहमान अंसारी ,डॉ सेराज अंसारी , शमशुल , er एजाज़ अंसारी , नवाब खान , इज़हार , अल्ताफ हुसैन ,जुनैद भाई , डॉ शादाब ,दुरगावती आदि मौजूद रहे ।