Aimim मुखिया असदुद्दीन ओवैसी शोहरतगढ़ में शुक्रवार को 12 बजे जनसभा को करेंगे संबोधित
निज़ाम अंसारी
शेरे हिन्द असदुद्दीन ओवैसी शुक्रवार को शोहरतगढ़ विधानसभा प्रत्याशी डॉ सरफ़राज़ के चुनाव प्रचार के लिए शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे ।
डॉ सरफ़राज़ भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के प्रत्याशी है उनके प्रचार के लिए बाबू सिंह कुशवाहा और ओवैसी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
बताते चलें कि सांसद ओवैसी के भारत में करोड़ों समर्थक है और मुस्लिम नौजवानों के दिलों में ओवैसी की मोहब्बत बस्ती है ऐसे में यह एक टर्निंग पॉइंट वाली जनसभा होगी।
डॉ सरफ़राज़ के मीडिया सलाहकार ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि असदुद्दीन ओवैसी जुमा के दिन के 12 बजे जनसभा को संबोधित करंगे। और जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में ओवैसी साहब की बातों को सुनने की अपील की।