एक-एक वोट से देश की दशा व दिशा बदलती है- सीडीओ

nizam ansari

मतदान का समय सुबह सात से शाम छह बजे तक
शोहरतगढ़ शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने एनसीसी कैडेटों व अन्य छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्त्व बताते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने बताया कि मतदान का समय सुबह सात से शाम छह बजे तक है। बीएलओ द्वारा दिए गए पर्ची पर बूथ संख्या अंकित रहता है। मतदाता बूथ पर कोई भी पहचान पत्र लेकर जाए और मतदान कर मजबूत लोकतंत्र में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि मतदाता के एक-एक वोट से देश की दशा व दिशा बदलती है। बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, रोजगार आदि सब मतदाता वोट से ही संभव होता है इसलिए लोगों को शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए।

प्राचार्य डा.अरविद कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को एक एक वोट का महत्व बताते हुए कहा कि हर पांच वर्ष में ग्राम प्रधान से लेकर विधायक व सांसद चुने जाते हैं। हम अच्छा जन प्रतिनिधि चुनकर भेजते हैं तो विकास तेजी से होता। मुख्य विकास अधिकारी ने छात्रा पूजा गुप्ता, रोली गुप्ता, अनुष्का दीक्षित,

अंजली, खुशबू मिश्रा, प्रिया चौधरी, प्राची उपाध्याय, शालिनी द्विवेदी आदि को रंगोली व निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र दिया दिया।कार्यक्रम का संचालन डा.सुशील ने किया। इस दौरान कैप्टन डा. धर्मेंद्र सिंह, डा. लक्ष्मीकांत, अभिषेक, मनीष मिश्रा, मो. ईशा, जय नारायण त्रिपाठी, रत्नेश सोनी ,प्रतीक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post