रूस – यूक्रेन वार में फंसे सिद्धार्थ नगर जिले के विद्द्यार्थी ने मांगी सहायता
निज़ाम अंसारी
सिद्धार्थ नगर जिले के बढ़नी क़स्बा निवासी फैसल ने यूक्रेन से मदद की अपील की है और कहा है कि हालत बद से बदतर हो रहे हैं हर समय जान का खतरा बना हुवा है ऐसे में भारतीय अपने परिजनों और भारतीय प्रशासन से शकुशल भारत लाये जाने की मांग की है |
फैसल के परिजन फैसल को शकुशल भारत लाये जाने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा से मदद की गुहार लगाई |
25 वर्षीय फैसल मेडिकल की पढाई के लिए यूक्रेन स्थित खतीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एम् बी बी एस के अंतिम वर्ष में हैं | रूस द्वारा जारी हवाई हमले से बचने के लिए फैसल भूमिगत मेट्रो स्टेशन ओलोसिसका में शरण ले रखी है |
इस खतरनाक स्थित से दो चार हो रहे फैसल के परिजन ताजा हालात पर नजर बनाये हुवे है और मिसाइलों के गिरने पर उनकी धडकनें अपने जिगर के टुकड़े को याद करते बेचैन हो जाती हैं लड़ाई चाहे वह कैसी भी हो समाज देश को नुक्सान पहूँचाने के साथ ही मानवता को शर्मसार जरूर करती हैं |
बता दें कि युद्धग्रस्त यूक्रेन के खतीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में बढनी (सिद्धार्थनगर) कस्बे के 25 वर्षीय फैसल निसार एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र हैं। वो खतीव के भूमिगत मेट्रो स्टेशन ओलेसिस्का में शरण लिए हुए हैं। शहर में हो रही बमबारी से वो लोग दहशत में हैं।उनके पिता निसार अहमद,चाचा आफताब आलम समेत अन्य परिजन बेहद चिंतित हैं, उनकी नजरें हालात जानने के लिए दिनभर टीवी से चिपकी रहती है।
नगर पंचायत बढनी के सभासद निजाम अहमद तथा आफताब आलम आदि ने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को उक्त सम्पूर्ण स्थिति से अवगत कराते हुए मदद की गुहार लगाई है। उधर मेडिकल छात्र फैसल ने भी अपना एक वीडियो क्लिप बनाकर भारत सरकार व दूतावास से मदद हेतु फरियाद की है।
उसने अपना व्हाट्सएप नंबर तथा यूक्रेन का मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते हुए यह भी बताया है कि उसके साथ और भी कई भारतीय जान बचाने के लिए भूमिगत मेट्रो स्टेशन में शरण लिए हुए हैं,जिनके पास खाने पीने के सामान भी खत्म होने को है।सभासद निजाम अहमद ने बताया कि डीएम दीपक मीणा ने हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है।