जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न मतदान बूथो का निरीक्षण
अरशद खान
सिद्धार्थनगर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद में छठव्ेा चरण में हो रहे मतदान का जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न मतदान बूथो का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा द्वारा मतदान केन्द्र पर ड्यिूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों तथा मतदान हेतु लगाये गये अधिकारियो को शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराये जाने का निर्देश दिया गया। जनपद के समस्त बूथो पर शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भारत नेपाल सीमा बढ़नी बार्डर का निरीक्षण किया गया।
इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा द्वारा अपनी धर्मपत्नी मनीषा मीणा, तथा पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह के साथ विधानसभा कपिलवस्तु के कम्पोजिट विद्यालय, तेतरी प्रथम, बूथ संख्या-336 पर मतदान किया गया।