विधानसभा चुनाव को लेकर सीमा पर बढ़ी चौकसी, सीमा सील
निज़ाम अंसारी
खुनुवा/सिद्धार्थनगर
विधानसभा सामान्य निर्वाचन के तहत भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा जवानों ने चुनाव के मद्देनजर चौकसी को बढ़ा दिया है सीमा सरहद के रास्ते आने जाने वाले सभी लोगों की तलाशी ली जा रही है वाहनों से तथा पैदल आने जाने वाले सभी लोगों से पूछताछ के बाद पूछताछ जारी रहा|
मंगलवार को पूरे दिन सरहद से एक तरफ से दूसरी ओर आने-जाने वालों की गहन तलाशी पुलिस चौकी व सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने लिया और शाम को 6:00 बजे दोनों देशों भारत और नेपाल दोनों देशों के सुरक्षा जवानों से बातचीत करने के उपरांत सीमा को विधानसभा चुनाव मतदान 3 मार्च को देखते हुए खुनुवा सीमा सील किया गया |
पुलिस चौकी खुनुवा इंचार्ज महेंद्र चौहान ने कहा कि विधानसभा चुनाव के तिथि को देखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सीमा पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है उन्होंने यह भी कहा कि अनावश्यक रूप से सीमावर्ती क्षेत्र के गैर परंपरागत मार्गों से भी आवाजाही के लिए नागरिक पूरी तरह परहेज करें|
इस दौरान सीमा पर सरहद पर पुलिस चौकी खुनुवा इंचार्ज महेंद्र चौहान हेड कांस्टेबल विजय यादव ,हेड कांस्टेबल संतोष पांण्डेय, सशस्त्र सीमा बल के उपनिरीक्षक विपिन कुमार मौजूद रहे।