पुलवामा वीर शहीद क्रिकेट टूर्नामेंट में 4 विकेट से उसका की टीम ने जीता मैच
मुख्य अतिथि अमन जायसवाल ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के ककरहवा कस्बे में स्थित राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में चल रहे पुलवामा वीर शहीद क्रिकेट मैच टूर्नामेंट में रविवार को इलेवन स्टार उसका की टीम ने 4 विकेट से जीत हाशिल किया। जय श्री कलेक्शन ककरहवा एव इलेवन स्टार उसका की टीम में टॉस उछालने के बाद ककरहवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 149 रह बनाया तथा इलेवन स्टार उसका की टीम को जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य दिया।
उसके बाद उसका की टीम ने बल्लेबाजी कर 14 वोवर दो बाल में ही 4 विकेट से मैच जीत लिया। मैच आफ द मोनू एव मैन ऑफ द सीरीज अमित पंजाबी को दिया गया।
विजेता टीम को क्रिकेट मैच के रहे मुख्य अतिथि व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष ककरहवा अमन जायसवाल द्वारा ट्राफी प्रदान किया गया। एव विजेता टीम को 21000 एव रनर टीम को 11000 रुपये का पुरस्कार आयोजन समिति द्वारा दी गई।
मुख्य अतिथि अमन जायसवाल ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।
कोई भी टीम जीते या हारे हर टीम के खिलाड़ियों से एक दूसरे को सीख लेना चाहिए। जिससे आगे सभी खिलाड़ी एक अच्छा क्रिकेटर बन कर नाम रोशन करें।