दस मार्च को मतगणना स्थल पर सुबह 6 बजे पहुँचे कार्मिक-सीडीओ
पांच कार्मिक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत के एक दिन का रोक वेतन। मतगणना स्थल पर किसी को भी मोबाइल, माचिस, लाइटर, चाकू, पान, गुटका, सिगरेट आदि रहेगा प्रतिबंधित
अरसद खान
सिद्धार्थनगर। मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर सभी मतगणना कर्मी सुबह 6 बजे पहुंचे। मतगणना का कार्य नवीन मंडी में दस मार्च को सुबह 8बजे से शुरू होगी।
सभी मतगणना कर्मी समय से पहुंच कर डिकोडिंग काउन्टर से डयूटी आदेश प्राप्त कर लेंगे। उक्त निर्देश मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पुलकित गर्ग ने सभी मतगणना कर्मियों को निर्देश दिया है। श्री गर्ग ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले पाँच कार्मिकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने सहित एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है।
सीडीओ पुलकित गर्ग ने बताया कि मतगणना का कार्य नवीन मंडी में 10 मार्च को प्रातः 08ः00 बजे से होगी। मतगणना कार्मिको को मतगणना स्थल पर प्रातः 06ः00 बजे पहुंचना होगा। समस्त मतगणना कार्मिक समय से पहुंचकर निर्धारित स्थल पर बने डिकोडिंग काउंटर से अपनी विधानसभा व मतगणना टेबल संख्या का ड्यिूटी आदेश प्राप्त कर लें।
उन्होंने बताया कि मतगणना हाल में कोई भी मतगणना कार्मिक मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगे तथा माचिस, लाइटर, चाकू, पान, गुटका, सिगरेट आदि भी नहीं लायेंगे। मतगणना कार्य विधानसभावार 14 टेबलों पर होगी।
श्री गर्ग ने बताया कि मतगणना कार्मिकों को पी0पी0टी0 के माध्यम से एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये वीडियो दिखाकर प्रशिक्षित किया गया है।
पुलकित गर्ग ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 460 के सापेक्ष 455 कार्मिक उपस्थित रहे शेष उनुपस्थित 05 कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धारा के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कराने तथा एक दिन का वेतन रोकने व विभागीय कार्यवाही की जा रही है।