मतगणना के दिन रहेगा रूट डायवर्जन-एएसपी
मतगणना स्थल पर भारी संख्या में होगी पुलिस की तैनाती। चिन्हित स्थलों पर कर सकेंगे वाहन पार्क। मतगणना स्थल पर अधिकृत फ़ोटो पास से ही कर सकेंगे प्रवेश।
अरसद खान
सिद्धार्थनगर।मतगणना के दिन यातयात व्यवस्था में व्यवधान न हो, जनपद की पुलिस ने आवागमन में बदलाव किया है। मतगणना के दौरान पूरे दिन मतगणना समाप्ति तक यातायात एवं डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत ने मतगणना के दृष्टगत मुख्यालय पर यातायात व्यवस्था में बदलाव करने का निर्देश दिया है। जिसके अंतर्गत साड़ी तिराहा से हाईडिल तिराहा की तरफ केवल मतगणना से सम्बन्धित व्यक्तियों के वाहनों को जाने दिया जायेगा, अन्य वाहनों को कलेक्ट्रेट की तरफ से शहर में डायवर्ट किया जायेगा।
हाईडिल तिराहा से नवीन मण्डी मोड़ की तरफ वाहनों को नही जाने दिया जायेगा, बल्कि हाईडिल तिराहा से जिन वाहनों को शहर में जाना है उसे साड़ी तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा, जो कलेक्ट्रेट की तरफ से शहर में प्रवेश करेंगे।
इसके अलावा समस्त प्रत्याशियों एवं मीडिया कर्मी के वाहनों हाईडिल तिराहा से थरौली मोहल्ला होकर थरौली बाग के सामने से मण्डी परिसर के बगल के खाली मैदान में पार्क होंगे। वही सिद्धार्थ तिराहा की तरफ से आने वाले मतगणना कर्मियो एवं अभिकर्ताओं के वाहन ब्लाक नौगढ़ परिसर में पार्क किये जायेंगे।
साथ ही साड़ी तिराहा, उसका बाजार की तरफ से आने वाले मतगणना कर्मियो के वाहन हाईडिल तिराहा से उसका रोड पर 200 मीटर जाकर बायें मुड़कर सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के सामने से होकर थरौली मोहल्ला होकर थरौली बाग में वाहन पार्क किया जायेगा।
मतगणना अभिकर्ताओं के वाहन केन्द्रीय विद्यालय के परिसर में पार्क किये जायेंगे। ब्लाक परिसर से लेकर हाईडिल तिराहे के मध्य तथा मण्डी मोड़ से लेकर मण्डी गेट तक वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
मतगणना स्थल में अधिकृत पास से होगा प्रवेश
मतगणना परिसर में मतगणना कर्मियों के अतिरिक्त चुनाव ड्यूटी में लगे लोकसेवक, प्रत्याशी तथा उनके चुनाव अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ताओं एवं मीडिया कर्मियों का प्रवेश फोटोयुक्त पास के आधार पर ही हो सकेगा।
मतगणना परिसर के अन्दर कोई भी व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ, अस्त्र-शस्त्र, मोबाइल फोन, बीड़ी सिगरेट, गुटखा इत्यादि नही ले जा सकेंगे।
भारी संख्या में होंगे पुलिस के जवान
सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी मतगणना कराये जाने को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। मतगणना स्थल पर मतगणना ड्यूटी में कुल 06 क्षेत्राधिकारी, 12 थाना प्रभारी, 100 उपनिरीक्षक, 525 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 50 महिला आरक्षी, 03 कम्पनी अर्द्धसैनिक बल, 01 कम्पनी पीएसी, 02 फायर टेण्डर एवं पर्याप्त संख्या में सादे वस्त्रों में पुलिस बल लगाया जायेगा।