मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम के तहत सोमवार को सेठ राम कुमार खेतान बालिका इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ में जागरूकता रैली निकाली गई।
निज़ाम अंसारी
मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम के तहत सोमवार को सेठ राम कुमार खेतान बालिका इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को तहसीलदार धर्मवीर भारती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जगरूकता रैली इंटर कॉलेज से होते हुए तहसील गेट, पुलिस पिकेट, नगर कस्बे से शोहरतगढ़ सीएचसी कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई। और कार्यालय में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
गोष्ठी में सीएचसी अधीक्षक पीके वर्मा ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष के तहत सात जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए आज से 15 मार्च तक टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसमें सभी एएनएम, आशा व अन्य टीकाकरण टीमें भाग लेकर अभियान को सफल बनाने का कार्य करेंगी।
रैली में सेठ राम कुमार खेतान बालिका इंटर कालेज के छात्राओं सहित 46यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट व आशा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानाचार्य अंजू मिश्रा, बीसीपीएम सुरेंद्र पाल यूनिसेफ व बीएमसी मौजूद रहे