डीएम ने नगर पंचायत बढनी चाफा का किया निरिक्षण के दौरान दिखे सख्त दिया आदेश

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर 30 जुलाई 2024/जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा नगर पंचायत बढ़नी चाफा का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरानजिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा नगर पंचायत बढ़नी चाफा में गन्दगी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन सुबह 6ः00 बजे से 8ः00 बजे तक शहर चौराहो, बाजार एवं कस्बो की साफ-सफाई हो जानी चाहिए।

कही पर भी किसी भी प्रकार गन्दगी मिली तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। अधिशासी अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नगर पंचायत में 06 स्थानो पर जल निगम द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। 16 वार्डो में पानी की सप्लाई हेतु वार्ड में हैण्डपंप है व शादी/समारोह में टैंकर से पानी की सप्लाई होती है। स्थानीय लोगो द्वारा अवगत कराया गया कि हैण्डपंप से पानी आता है। वार्डो में 465 हैण्डपंप है जिसमें 30 खराब है जिलाधिकरी ने ठीक कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को समस्त वार्डो में जहां सरकारी भूमि खाली है वहां पर दुकान बनवाने का निर्देश दिया जिससे दुकानो को किराये पर देकर नगर निकाय की आमदनी बढ़ सके। स्वच्छ सर्वेक्षण के संबध में समिति बनाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण के संबध में स्लोगन पेन्टिग एवं रंगाई पुताई कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बढ़नी चाफा, एवं अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post