डुमरियागंज सांसद ने आगंवाडी सहायिकाओं का मुद्दा सदन में उठाया

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर आज सांसद जगदंबिका पाल ने सदन मे आंगड़बाड़ी केंद्रों की बहनों के मानदेय तथा वार्षिक अवकाश के विषय को उठाया। जिसमे उन्होंने कहा कि यह अत्यंत लोकमहत्व का कार्य हैं ।

सांसद ने कहा कि आज पूरे भारत वर्ष मे 12,93,448 कार्यकत्री एवं 11,64,178 सहायिकाये हैं।
विशेषकर उत्तर प्रदेश मे- आंगड़वाडी कार्यकत्री- 1,54,342 तथा आंगड़वाडी सहायिकाये- 1,32,671 हैं
जो कि राज्य तथा केंद्र सरकार की योजनाओ के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण कार्य करती हैं जेसे कोरोना मे, चुनाव मे आदि।

इन सब कार्य के बजाय इनको सिर्फ 4500 रुपए मानदेय सरकार कि तरफ से मिलता हैं, वार्षिक अवकाश भी नहीं मिलता हैं तथा गर्भावस्था के दौरान अवकाश भी नहीं मिलता हैं तो जगदंबिका पाल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इनके मानदेय को बढ़ाए, गर्भावस्था के दौरान मातृत्व अवकाश, वार्षिक अवकाश भी प्रदान किया जाना चाहिए।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post