ककरहवा चौकी इंचार्ज ईशांशु श्रीवास्तव अपने टीम के साथ अनाथालय के बच्चों के साथ मनाई होली
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। बाल गृह बालक अनाथालय मधुबेनिया सिद्धार्थ नगर में ककरहवा चौकी इंचार्ज ईशांशु श्रीवास्तव अपने टीम के साथ बाल गृह बालक अनाथालय मधुबेनिया सिद्धार्थनगर में पहुंच कर बाल गृह के अनाथ, अज्ञात, बेसहारा बच्चों से मिलकर एक दूसरे को लाल गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाइयाँ दी एवं बच्चों के साथ होली खेल कर होली त्योहार मनाया।
इस अवसर पर चौकी इंचार्ज ने बच्चों को बिस्कुट, चिप्स, मिठाई, के साथ साथ रंग, पिचकारी, टोपी, आदि वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारा क़ायम करता है। उन्होने आगे भी हर सम्भव मदद करने की बात कही।
आये हुए अतिथियों का संस्था परिवार के तरफ़ से आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रबंधक अर्जुन, बाल गृह अधीक्षक मुकेश कुमार, राम किशन, मनोज कुमार, जगदीश कुमार, आदि लोग उपास्थित रहे।