शिक्षा क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए सग़ीर-ए- ख़ाकसार को सर्व शिक्षा समिति बलरामपुर ने किया सम्मानित
रविवार को सर्व शिक्षा समिति बलरामपुर द्वारा गैंसड़ी में आयोजित प्रतिभा खोज सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सग़ीर ख़ाकसार को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया
मो नसीब अंसारी [ बलरामपुर ]
रविवार को सर्व शिक्षा समिति बलरामपुर द्वारा गैंसड़ी में आयोजित प्रतिभा खोज सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सग़ीर ख़ाकसार को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए
सम्मानित किया गया। उनके सम्मानित होने पर लोगों ने बधाई दी।
मूलतः बांसी निवासी सग़ीर ख़ाकसार द्वारा विभिन्न समाजसेवी ,शैक्षणिक ,खेलकूद संगठनों से जुड़े स्वतंत्र पत्रकार व जेएसआई स्कूल पचपेड़वा ,बलरामपुर के फाउंडर प्रबन्धक के रूप में योगदान दिया जा रहा है।
खाकसार फिलवक्त शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी यूपी के अध्यक्ष, जागृति स्पोर्टिंग क्लब के सह संयोजक व जिला ओलम्पिक संघ सिद्धार्थ नगर के संयुक्त सचिव व वीमेन पावर फाउंडेशन सिद्धार्थनगर के को ऑर्डिनेटर है।
सग़ीर-ए- खाकसार को सर्व शिक्षा समिति बलरामपुर की ओर से रविवार को आयोजित प्रतिभा खोज सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ एस एफ एच रिज़वी रिटायर्ड मुख्य विकास अधिकारी कासगंज ने सम्मानित किया। सग़ीर के सम्मानित होने पर मोहम्मद जमील सिद्दीकी, मोहम्मद इब्राहिम, निज़ाम अहमद, जमाल अहमद, अवधेश गुप्ता, राहुल मोदनवाल, के पी सिंह, मौलाना मुकीमुद्दीन, जावेद अशरफ ,एहसान खान के साथ
चीफ डिप्टी लेबर कमिश्नर शमीम अख्तर, डॉ वसीम अख्तर, हिसामुद्दीन, निहाल अहमद, कनीज़ फातिमा,महाराष्ट्र के अनस,अफ़रोज़ मलिक,झारखंड के खालिद इकबाल,मध्यप्रदेश के खालिद मंसूरी,बिहार के इसहाक अंसारी,अख्तर हुसैन,दिल्ली की हुमा शाह,डॉ जावेद आलम खान,
उत्तराखंड के इमरान खान,शाहिदा खान,डॉ राबिया खान,नजमा इकबाल,यूपी के मु जमील सिद्दीकी, इमामुद्दीन, दिनेश मिश्रा,अवधेश गुप्ता, किशन श्रीवास्तव,शाहिद खान,रविन्द्र वर्मा,सचिन सोनी, मुस्तन शेरुल्लाह आदि ने बधाई दी है।