डुमरियागंज – पूर्व विधायक मंत्री मलिक कमाल युसूफ की द्वितीय पुण्यतिथि पर कमाल साहब के संघर्षों को किया गया याद

amir rizvi

जनपद सिद्धार्थनगर के  डुमरियागंज पीपुल्स इंटर कालेज के प्रांगण में पूर्व विधायक मंत्री मलिक कमाल युसूफ की द्वितीय पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने शिरकत की कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व मंत्री की फोटो पर पुष्प अर्पित कर शुरुआत की गई|

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा मलिक कमाल युसुफ के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया गया है उसको भूलाया नहीं जा सकता है उनके द्वारा स्थापित हाई स्कूल, इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, कन्या इंटर कॉलेज इस बात की गवाही दे रहे हैं वही मीडिया से बात करते हुए नेता आज की राजनीति में समय के साथ बदलाव आ गया है |

उसे समय की राजनीति में लोकतांत्रिक सरकार थी, लोकतंत्र में विश्वास करने वाली सरकार थी आज जो सरकारें हैं उनका लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है लोकतांत्रिक ढंग से किए गए आंदोलन को यह लोग कुचलने  का काम करते हैं सत्ताधारी लोग लोकतंत्र को समाप्त करने की कोशिश करते हैं इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

डुमरियागंज के पूर्व विधायक व मंत्री कमाल युसूफ गरीबों के अधिकार और विकास के प्रतीक: ज़मील सिद्दीकी

नौगढ़ के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ज़मील सिद्दीकी ने पूर्व विधायक और मंत्री कमाल युसूफ की सराहना करते हुए कहा कि वे गरीबों के अधिकार और क्षेत्र के विकास के नाम पर राजनीति में एक महत्वपूर्ण हस्ती बन गए थे |

सिद्दीकी ने कहा, “कमाल युसूफ का राजनीतिक करियर सिर्फ सत्ता पाने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उनका असली उद्देश्य समाज के पिछड़े और गरीब वर्ग की भलाई और विकास सुनिश्चित करना रहा है।”

ज़मील सिद्दीकी ने बताया कि कमाल युसूफ ने अपने कार्यकाल के दौरान गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएँ लागू कीं, जिनसे क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिला। उन्होंने कहा, “कमाल युसूफ ने अपने राजनीतिक सफर में गरीबों की आवाज़ को बुलंद किया और उनके हक के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे। उनके विकास कार्यों ने डुमरियागंज को एक नई पहचान दी है।”

ज़मील सिद्दीकी ने आगे कहा कि कमाल युसूफ की राजनीति का आधार हमेशा समाज के कमजोर तबके का उत्थान और उनके अधिकारों की रक्षा रहा है। उनके नेतृत्व ने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post