Skip to content
खुनुवा बॉर्डर , कोटिया बॉर्डर , लोहटी बॉर्डर , बसंतपुर बॉर्डर , बढ़नी बॉर्डर पर भी सघन अभियान की राह देख रही जनता
Kapilvastupost
सिद्धार्थनगर राजस्व विभाग, कृषि विभाग एवं सशस्त्र सीमा बल ककरहवा की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 07.09.2024 को रात्रि 12.00 बजे बार्डर के क्षेत्रों में की गयी उर्वरक की गहन छापेमारी।
जिलाधिकारी के निर्देश के कम में सीमा पर आये दिन हो रही तस्करी की खबरों का संज्ञान लेते हुए कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त टीम द्वारा जनपद के विकास खण्ड बर्डपुर के ककरहवा बाजार मे दिनांक 07.09.2024 को रात्रि 12.00 बजे से प्रातः 5.00 बजे तक आकस्मिक छापे डाले गये।
इन छापों में तस्करी हेतु धान, उर्वरक, लहसुन, प्याज आदि के संभावित भण्डार गोदामों पर संयुक्त टीम द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ जाँच की गयी।
संयुक्त टीम द्वारा मोहाना, ककरहवा बाजार, फसादीपुर दुल्हा सुमाली, दुल्हा चौराहा, अमहवा चौराहा का भ्रमण किया गया एवं संदिग्धता के आधार पर प्रतिष्ठानों एवं घरों पर छापे डाले गये।
छापे के दौरान फसादीपुर में एक निजी मकान में अवैध तरीके से मण्डार किये गये चाइनीज लहसुन की 16 बोरिया बरामद की गयी। अमहवा में अवैध रूप से अन्न भण्डारण एवं बर्डपुर में शीफा हास्पिटल के निकट अवैध तरीके से बार्डर पार कराये जाने की फिराक में रखे गये 3 ट्रक चावल की खेप को बरामद किया गया है।
मौके पर मौजूद थाना मोहाना पुलिस द्वारा स्टॉक को विधिक कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया है।
संयुक्त टीम में राजस्व विभाग से उपजिलाधिकारी, नौगढ़ (ललित मिश्रा), तहसीलदार (पीयूष), नायब तहसीलदार (माघुय यादव) एवं कृषि विभाग से उप कृषि निदेशक (अरविन्द कुमार विश्वकर्मा), जिला कृषि अधिकारी (मु० मुजम्मिल), जिला कृषि रक्षा अधिकारी (विवेक दूबे) तथा मण्डी सचिव एवं सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमान्डेन्ट (जशवन्त) के साथ अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे। भविष्य में उर्वरक की तस्करी को रोकने हेतु इस तरह की विभागीय कार्यवाही संयुक्त टीम द्वारा की जाती रहेगी तथा पकडे जाने पर विधिक कार्यवाही भी की जायेगी।
उक्त आशय की जानकारी उप कृषि निदेशक, सिद्धार्थनगर द्वारा दिया गया है।
error: Content is protected !!