Skip to contentKapilvastupost
खबर जनपद सिद्धार्थनगर से है जहां शासन की मंशानुरूप मिश्रौलिया थाना परिसर में थाना समाधान दिवस जिलाधिकारी राजा गणपति आर के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
जहां पर जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुना व कुछ मामलों में त्वरित निस्तारण के लिए टीम को मौके पर भेजा वहीं लंबित मामलों के लिए रास्जव व पुलिस टीम को निर्देशित किया।
मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया की आज थाना समाधान दिवस में लगभग 130 मामले आए थे जिसमें पक्ष विपक्ष दोनों लोग आए थे जिससे लेखपाल लोगों को निर्देशित किया गया है।
लेखपाल मौके पर जाऐगे कुछ लोग को आज निस्तारण के लिए मौके पर भेजा गया है और कुछ लोग कल भी जाएगे जल्दी से जल्दी मामला नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा।
बाईट – जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर…..डाक्टर राजा गणपति आर।
error: Content is protected !!