मारेफ़त ट्रस्ट हल्लौर व इंपीरियल यूथ सोसाइटी द्वारा निशुल्क मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजन

amir rizvi 

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के क़स्बा हल्लौर मे मारेफ़त ट्रस्ट हल्लौर व इपीरियल यूथ सोसाइटी द्वारा निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन बारगाह अबूतालिब मे किया गया जिसमे लोगों ने डाक्टरों से परामर्श लेकर दवाइयां ली|

जिसमे मुफ्त सुविधाए ECG, हीमोग्लोबिन, शुगर, मेडिसिन डाक्टर एच० आर० वर्मा सीनियर सर्जन जिला अस्पताल गोरखपुर जिला अस्पताल बस्ती ,डाक्टर ऐ० के० पाण्डेय एम० बी० बी० स० डिप्लोमा इन फैमिली मेडिसिन, डाक्टर एस० पी० भारती , हड्‌डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डाक्टर के० पटेल
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ,डाक्टर रफीक अहमद बी० डी० एस दन्त एवं मुख रोग विशेषज्ञ आदि इस निशुल्क कैम्प मे भारी संख्या मे मरीज़ों ने चेकअप करवाकर दवाइयां ली मार्फ़त ट्रस्ट के तमाम मेंम्ब्रान मौजूद रहे|

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post