विद्यालय में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को लगाया गया कोविड का टीका
कलीमुल्लाह खान
सिद्धार्थनगर। परिषदीय विद्यालयों में चल रहे वार्षिक परीक्षा के दौरान 12 से 14 आयु वर्ग के सभी छात्र छात्राओं को को_वैकसीन का टीका लगाया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत विकास क्षेत्र बर्डपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी सूर्यकुडिया, रामनगर मधुबेनियाँ, संग्रामपुर, करहवा बर्डपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विद्यालयों में पहुंचकर 12 से 14 आयु वर्ग के सभी छात्र छात्राओं को कोविड 19 का टीका लगाया गया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी में 12 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों का टीकाकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बर्डपुर में कार्यरत फार्मासिस्ट दिव्या चौरसिया, व पशुपतिनाथ उपाध्याय ने कुल 42 छात्र छात्राओं को कोविड का टीकाकरण किया।
टीकाकरण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह, सहायक अध्यापक बैतुल्लाह, मोहम्मद काशिफ, राम बचन, सरस्वती, निर्मला देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।