Skip to contentKapilvastupost
खबर सिद्धार्थनगर जिले से है।बारिश होने से कई गांव बाढ़ की चपेट में है सिद्धार्थनगर जिले के विधानसभा कपिलवस्तू के सड्डा जमुआर नाला में पानी बढ़ने से बर्डपुर ब्लॉक के अंतर्गत बर्डपुर no 5 के असिधवां गाँव में बाढ़ का पानी घुसा गया है।
जिस से लोगों को काफी दिक़्क़तों का सामना करना
पड़ता है। लोगों में भयभीत बनी हुई है। ग्रामीण पानी मैं घुस कर बाजार करने के लिए जा रहे है।
लोगों के घरों में पानी भर गया है ग्रामीणों नें कहा की हम लोगों को आने जाने में बहुत दिक़्क़त हो रही है ग्रामीणों नें कहा की हमारी धान की फसलें बर्बाद हो गई है चारो तरह से पानी है।
ग्रामीणों नें कहा की जिलाधिकारी हम लोगों के लिए एक नॉव का इंतजाम कर दें ताकि हम लोगों को आने जाने मै दिक़्क़त ना हो ग्रामीणों नें यह आरोप लगाते हुए कहा की हमारी फसल बर्बाद हो गई है और हर साल फसल पानी में डूब जाती है लेकिन कभी भी गांव मैरुंड नही होता है।
error: Content is protected !!