सिद्धार्थ नगर – बाढ़ के पानी में डूबने से हुई 12 साल के बच्चे की मौत

Kapilvastupost

जिले के जोगिया अन्तर्गत बकुआव गांव के 06 बर्षीय बालक की रविवार की सुबह तालाब में डूबने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जोगिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मामला विकास खण्ड जोगिया उदयपुर क्षेत्र के बकुआव गांव का है। श्रेयांश पुत्र सुनील यादव सुबह अपने एक साथी के साथ गांव के पोखरे के पास शौच करने गया था।

इसके बाद वह पुलिया पर जाकर बैठा गया। इसी बीच पैर फिसलने से वह बाढ़ के पानी के बहाव में बह गया और गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

जानकारी होने पर गांव के लोगो ने उसे तालाब से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बच्चे के मौत की खबर घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार बांसी अमित सिंह और जोगिया कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाल जोगिया मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

error: Content is protected !!