Skip to content
Kapilvastupost
इटवा,सिद्धार्थनगर। शिक्षा विभाग एवं प्रशासन की उदासीनता का नतीजा जाहिर होकर सुर्खियों में आ ही जाता है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां पर एक मानक विहीन स्कूल में यूनानी दवाखाना चल रहा है जो कि इन दिनों इटवा कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्राप्त समाचार के अनुसार इटवा कस्बे में स्थित मानक विहीन गाजी पब्लिक स्कूल है। बताते चलें कि गाजी पब्लिक स्कूल के शिक्षक छात्र मर्यादा को तार तार कर बच्चों से नाश्ता मंगवाते हैं। और बच्चे रोड पार कर नाश्ता लाने को विवश हैं।
एक नाबालिक बच्चा बयां कर रहा अपना दर्द। बताते चलें कि अभिभावक बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने स्कूल भेजते हैं। और वहां बच्चे पढ़ाई करने के बजाय जान को जोखिम में डालकर शिक्षक का नाश्ता लाने जाते हैं।
ऐसे में यदि किसी बच्चे के साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। इस सवाल पर शिक्षक का जवाब रहता है कि ऐसी कौन सी घटना हो गया है।
पीछे स्कूल आगे चलता है यूनानी दवा का स्टोर, बोर्ड पे नहीं है स्टोर और स्कूल रजिस्ट्रेशन नम्बर नगर पंचायत इटवा वार्ड नंबर 15 राम जानकी नगर के सुन्नी मस्जिद गली के गाजी पब्लिक स्कूल का मामला।
अब देखना है कि प्रशासन और शिक्षा विभाग इस पर क्या कार्रवाई करता है।
error: Content is protected !!