गांधी जी व लालबहादुर शास्त्री के रास्तों पर चलने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए-विनय वर्मा

सुनील श्रीवास्तव 

इटवा सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील के ग्राम सभा धन्धरा रामप्यारी लाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल में गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई स्कूल के प्रबंधक गिरीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायकों में से एक मोहनदास करमचंद गांधी की जयंती आज है।

आज देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती मनाई जा रही है। 2 अक्टूबर 1869 को गांधी जी का जन्म हुआ था। देश गांधी जी के योगदान को सदियों तक याद रखेगा। उनके आदर्श, अहिंसा का पाठ, सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा ने देश को अंग्रेजों के सामने एक मजबूत संकल्प के तौर पर प्रदर्शित किया।

गांधी जी को लोग बापू, महात्मा गांधी और देश के राष्ट्रपिता के तौर पर जानते हैं। उनका पूरा जीवन ही हर नागरिक के लिए एक संदेश है, जो सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है उन्होंने कहा लाल बहादुर शास्त्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे।

आजादी की लड़ाई में उन्होंने कई आंदोलनों में हिस्सा लिया। जय जवान, जय किसान का नारा देने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनके शानदार व्यक्तित्व, अनुशासित जीवन, कठोर नैतिकता, विचारों और निडरता के लिए आज भी याद किया जाता है इस ओसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार त्रिपाठी , अध्यापक एवं अध्यापका सहित बच्चे उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post