Skip to contentहसन नसरूललाह की मौत के विरोध मे निकाला कैंडिल मार्च
Amir Rizvi
सिद्धार्थनगर। इस्राइल की ओर से किए गए आत्मघाती हमले मे मारे गए लेबनान में हिजबुललाह के चीफ सैय्यद हसन नसरुल्लाह की शहादत को लेकर पूरे देश के शिया समुदाय के लोग गमगीन है।
इसी के मद्देनजर डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के शिया बाहुल्य कस्बा हल्लौर मे आयोजित तीन दिवसीय शोक कार्यक्रम के तहत अंतिम दिन मंगलवार की रात को इमाम बारगाह वफफ शाह आलमगीर सानी से मौलाना शहकार हुसैन जैदी की अगुवाई मे कैंडिल मार्च निकाला गया।
कैंडिल मार्च दरगाह चौक से होता हुआ इमाम बारगाह अबूतालिब पर पहुंचा।जुलूस मे शामिल लोगो ने लब्बैक हसन नसरूललाह तथा अमरीका ,इजराईल मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना विरोध जताया।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मौलाना शहकार हुसैन जैदी ने स्वर्गीय हसन नसरूललाह की बहादुरी और उनके संघर्षो पर रोशनी डालते हुए कहा कि उनकी मौत से पूरी दुनिया के सभी हक पसंद लोग गमगीन है।
उन्होने हमेशा बेकसूर और निर्दोषो की लड़ाई लडी। अमरीका , ब्रिटेन, इजराईल उनके नाम से खौफ खाते थे।कैंडिल मार्च के जरिए उन्हे खिराजे अकीदत (श्रद्धासुमन) अर्पित किया।
error: Content is protected !!