ध्वजारोहण कर महापुरुषों को पुष्पार्पित कर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ

kapilvastupost

शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के “रानी लक्ष्मीबाई इकाई एवं स्वामी विवेकानन्द इकाई” के छात्र-छात्राओं द्वारा “स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़ा और स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार 02 अक्टूबर को गांधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती मनाया गया।

सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर एवं परिसर के बाहर बृहद साफ सफाई की गयीं एवं प्लास्टिक कचरा उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 अरविन्द कुमार सिंह एवं आदर्श नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल के द्वारा ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान किया गया।

इस विशेष राष्ट्रीय पर्व का आयोजन महाविद्यालय के लोअर हाल में मां सरस्वती, महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पार्पित करके शुरू किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि रवि अग्रवाल थे।

वहीं अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संचालित कार्यक्रम को सराहा गया और इस कार्यक्रम को अनवरत रूप से चलाने के लिए सभी छात्र-छात्राओं से आवाह्न किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी स्वयंसेवकों को बधाई देते हुये कहा की हम सभी को पठन-पाठन के साथ साफ-सफाई को स्वभाव एवं संस्कार में ढालना चाहिए।

कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत “उठे समाज के लिए उठे उठे…..” का गायन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं में शिवम, देवेश, संजय, शिवशंकर, शुभलक्ष्मी, श्वेता एवं एनसीसी कैडेट्स के विवेक, शिखा भारती, प्रिया, माया, रोहन, धर्मेंद्र कुमार, दीपक एवं शिक्षकों में कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 राम किशोर सिंह, डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह, मेजर डॉ0 मुकेश कुमार, डॉ0 विनोद कुमार, डॉ0 प्रवीन कुमार, डॉ0 सुशील कुमार, डॉ0 अमित सिंह, डॉ0 अखिलेश शर्मा, डॉ0 सत्य नारायण दास, इन्द्रदेव वर्मा, राजू प्रजापति, डॉ0 तुषार, शशि शेखर, जयराम, रमेश, डॉ0 अजय कुमार सिंह, डॉ0 जय नारायण तिवारी, मनीष, पंकज सिंह, रत्नेश सोनी, अश्वनी सिंह, शमसीरूल इस्लाम, विनोद आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ0 ए0के0 सिंह ने किया। इस कार्यक्रम को में स्वच्छता पखवाड़ा की प्रत्येक गतिविधियों को आडियो विजुअल माध्यम से समस्त विद्यार्थियों को दिखाया गया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post