Skip to contentAmir Rizvi
डुमरियागंज में आधार कार्ड केंद्रों की मनमानी को लेकर जनता में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। केंद्रों पर तीन सौ से चार सौ रुपए की अवैध वसूली की जा रही थी, जिसके विरोध में लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कई दिनों से आधार कार्ड अपडेट और नए आधार बनाने के लिए इन केंद्रों पर मनमानी फीस वसूली जा रही थी, जबकि सरकार द्वारा यह सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाती हैं या बहुत मामूली शुल्क लिया जाता है।
डुमरियागंज स्थित ब्लॉक परिसर में आधार कार्ड केंद्र से जब यह खबर फैली, तो नाराज जनता ने एकजुट होकर विरोध करना शुरू किया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तत्काल एसडीएम पहुंचे, लेकिन लोगों का आक्रोश इतना ज्यादा था कि उन्हें भीड़ का सामना करना पड़ा। जनता की नाराजगी को देखते हुए एसडीएम ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया और केंद्र संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
एसडीएम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ जांच की जाएगी और अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
error: Content is protected !!