Skip to content
सरताज आलम
जिले के बांसी-इटवा रोड पर रतन सेन कालेज के आगे पेट्रोल पम्प के निकट शुक्रवार को दिन में तीन बजे एक बोलोरो की ठोकर से बाइक (यूपी55 एएम 1190) सवार युवक की मौत हो गयीं है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
थानाक्षेत्र मिश्रौलिया के भलूही गांव निवासी 25 वर्षीय मुरली चौहान पुत्र बाबू लाल चौहान बाइक से बांसी की तरफ आ रहे थे, जैसे ही पेट्रोल पम्प के निकट ही पहुंचे कि अचानक इटवा की तरफ जा रही बोलोरो यूपी83 जे 6428 (जो गोल्हौरा) ने ठोकर मार दिया।
जिससे बाइक चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल पीएचसी बांसी पहुंचाया। वहीं पीएचसी चिकित्सक ने बताया कि उक्त युवक अस्पताल आने से मर चुका था।
आपको बतातें चलें कि कुछ देर बाद मोबाइल के जरिए सूचना मिलने पर परिजन बांसी अस्पताल पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बोलोरो चालक वाहन वहीं छोड़कर भाग गया है।
बांसी कोतवाल राम कृपाल शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, बोलोरो को खींचकर कोतवाली में ले आया गया।
error: Content is protected !!