सिद्धार्थ नगर – ई-रिक्शा पलटने से चालक की हुई मौत

दीपक कुमार खुनुवां

थानाक्षेत्र शोहरतगढ़़ के खुनुवां मार्ग पर महदेवा नानकार से आगे प्लाइवुड फैक्ट्री के पास गुरुवार की रात्रि में एक ई-रिक्शा अनियन्त्रित होकर सड़क के बगल नाले में पलट गयीं, जिससे चालक की मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र शोहरतगढ़ के रमवापुर नानकार का निवासी 45 बर्षीय अशोक कुमार ई-रिक्शा चलाता था। गुरुवार को भी रोज की भांति रोजी रोटी के लिए ई-रिक्शा लेकर निकला था, लेकिन देर रात तक घर नही पहुंचा।

वहीं घर के लोग काफी देर तक इन्तजार कर सो गये। सुबह राहगीरों से पता चला कि एक ई-रिक्शा प्लाइवुड के पास सड़क के किनारे नाले मे पलटी है। जिसपर एकत्रित लोगों ने देखा कि चालक ई-रिक्शा से दबा है।

क्षेत्रीय लोगों ने ई-रिक्शा चालक को निकाला तो चालक मर चुका था। मृतक की पहचान थानाक्षेत्र शोहरतगढ़ के रमवापुर नानकार निवासी अशोक हरिजन (पहुना) के रूप मे हुआ।

सूचना पाकर परिजन और शोहरतगढ पुलिस भी पहुंची, जिसपर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।

अशोक (पहुना) चिल्हियां थानाक्षेत्र के कौवा का निवासी था, लेकिन काफी दिन से रमवापुर नानकार में नेवासा पर रहकर ई- रिक्शा चलाता था। मृतक को एक लडका और दो लडकी है। लडके का इसी साल शादी हुआ है जबकि लडकियों की शादी नही हुआ है। वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post