सिद्धार्थ नगर – एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के सामने दिया ज्ञापन , जल्द गिरफ़्तारी की करी मांग

सरताज आलम

यति नरसिन्हा नन्द की गिरफ़्तारी की मांग व यति नरसिंह नन्द पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) के पूर्व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष निशात अली व युवा जिलाध्यक्ष आज़ाद अहमद की अगुवाई मे कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह के नाम से शुक्रवार को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया यति नरसिम्हा नन्द ने इस्लाम के पैग़म्बर हजरत मोहम्मद स0आ0व0 साहब के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उनके शान मे ग़ुस्ताखी की हैं, जो की मुस्लिम समाज को किसी भी स्थिति मे बर्दाश्त नहीं हैं।

यति नरसिम्हा नन्द जैसे लोग समाज मे नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। अपने बयानों से और इस्लाम के पैग़म्बर का अपमान कर रहे हैं। इसलिए हमारी पार्टी ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जायें और जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायें। जिससे समाज और देश की एकता अखण्डता बनी रहे।

इस अवसर पर नईम अख्तर अंसारी, मुजीबुद्दीन खान, आतिफ अख्तर, मेराज अहमद, रिजवानूल्लाह खान, आफ़ताब अहमद, तनवीर अहमद, रिजवान अहमद, उबैदउल्लाह, मोहम्मद नासिर, महताब आलम, डॉ0 जियाउर्रहमान, एडवोकेट मशरूर आलम, रहमतुल्लाह, नुरुल हसन, सिराजुद्दीन आदि उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post