Skip to content
kapilvastupost
सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र बर्डपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर में शुक्रवार को मानव सेवा संस्थान सेवा द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण के विरुद्ध जन जागरूकता कार्यक्रम इंचार्ज प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया|
तत्पश्चात शिक्षिका रेनू यादव ने बाल विवाह के विरूद्ध के शपथ भी कराया। इस दौरान मानव सेवा संस्थान सेवा के प्रोग्राम मैनेजर जय प्रकाश गुप्ता ने उपस्थित लोगों एवं विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र में लड़की और 21 वर्ष से कम उम्र में लड़के का विवाह नहीं करना चाहिए, बाल विवाह समाजिक बुराई होने के साथ साथ कानून अपराध भी है|
यदि कहीं बाल विवाह होता है तो तत्काल इसकी सूचना सम्बंधित विभाग अथवा संस्थान को दें, उन्होंने बाल श्रम, बाल यौन शोषण, तथा बाल तस्करी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया।
जिससे कोई भी बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण का शिकार न हो सके। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे है इंचार्ज प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र मिश्रा ने बच्चों उदहारण के माध्यम से बच्चों को बाल विवाह के दुष्परिणामों को विस्तृत जानकारी देते हुए बाल विवाह रोकने में सहयोग करने की बात कही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षिका प्रतिभा यादव, शिक्षक वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, फील्ड एरिया कंसल्टेंट आनन्द, नागरिक विनय वर्मा सहित समस्त रसोइयां एवं छात्र छात्राएं शामिल रहे।
error: Content is protected !!