दबंगो के दबंगई से पीडित गावँ छोड़ने पर मजबूर , पुलिस निष्क्रिय
मुकामी पुलिस लोटन मामले को अल्पीकरण कर मामले को टाल रही घटना कोतवाली लोटन के ग्राम भिटपरा में घेरा बंदी करके मारपीट का है
दबंगों की जांच कराकर , आवश्यक करवाई की जाएगी – डॉ. यशवीर सिंह
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है । तीन दिनों से शिलशिलिवॉर
मामले की जांच हो रही शरारती तत्व बक्शे नही जाएंगे । शांति में दखल व खलल की किसी को इजाजत नहीं है|
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । हसीना पत्नी मोहर्रम अली व सफीकुन्निशा पत्नी कैश साकिन कोतवली लोटन सिद्धार्थनगर की निवासिनी हैं । पेशे से भीख मांग कर गा – बजाकर जीवन यापन करने वाली जति के लोग हैं । उक़त पीड़िताओं व गावँ के तमाम लोगों द्वारा सोमवार को पुुलिस कप्तान महोदय को एक शिकायती
पत्र के माध्यम से रूबरू हुई ।
शिकायती पत्र में गावँ के दबंग और आपराधिक किश्म के फ़रीद अहमद ,
अमीर अहमद , जमीर अहमद , शकील पुत्रगण करम हुसेन व वाहिद पुत्र शाहआलम सहित आदि के आतंक और मारपीट के विरुद्ध नामजद शिकायत किया गया है । शिकायत पत्र में पीडिताओं ने शिलशिले वॉर घटनाओं को लिखते हुए बतया है कि उक्त लोग गोल बंद होकर 3 दिन में 3 घटनाओं को अंजाम दिया । जिसमे उक्त लोगों द्वारा हम गरीबों को दौड़ा दौड़ा कर घेर कर मारा पीटा जा रहा है । जिसके कारण बहु बेटियां एवं परिवार में असुरक्षा और दहशत का माहौल उत्पन्न है । हम गरीबों की पुलिस नहीं सुन रही है ।
शिकायत में लिखा गया कि इनके गैंग में भिटपरा निवासी जलाल पुत्र शकील , इरफान ,रमजान पुत्रगण अमीर अहमद उर्फ छोटकू , अरशद पुत्र फ़रीद व इसरार पुत्र सब्बीर निवासी दहला आदि शामिल व सहयोगी हैं । गैंग बनाकर आये दिन मारपीट, बहु बेटियों को छेड़ना इनका पेशा बन गया है ।
प्रार्थनी व सफीकुननिशा पत्नी कैश के घर के पीछे कुछ दूरी पर हाग्नि गढ्डा है । दिनांक 25 /03/2022 को उक्त गढ्डे से कचरा फेंक और शौंच करके हम दोनों
लौट रही थीं । जहां पर पहले से घात लगाकर उक्त गैंग के सहयोगी जलाल पुत्र शकील , इरफान , रमजान पुत्रगण अमीर अहमद उर्फ छोटकू , अरशद पुत्र फ़रीद व इसरार पुत्र सब्बीर निवासी दहला व परवेज पुत्र सोफी ने छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करने लगे ।
विरोध करने पर मुझको और हो हल्ला सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे मोहर्रम अली पुत्र संपत , जहरुन्निशा पत्नी मोहर अली ,कितबुल्लाह पुत्र चीनक व रमजान पुत्र अज्ञात को भी लाठी दंड्डों से मारपीट कर लहू लुहान कर दिया गया ।
घटना की सूचना 100 नम्बर पर दी गई । घटना की सूचना पाकर मुकामी पुलिस आई । पुलिस आते देख उक्त शरारती तत्व भाग गए । हम पीड़ित लोग अपनी फरियाद हेतू दोपहर में घर से थाने जा रहे थे । ग्राम करुआवल कला के निकट हैदर अली के घर के पास पहुंचे ही थे कि उक्त गैंग वाले वहां घेर कर पुनः लाठी डंडे और हाकी से मारने पीटने लगे । जान से मारने और थाने न जाने की धमकी देते हुए उक्त लोग फरार हो गये ।
दिनांक 27 /3/2022 की सुबह हम पूरे परिवार से लोटन थाने व हास्पिटल पर दवा हेतु जा रहे थे । नेतवर भट्ठे के पास पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाकर उक्त पूरी गैंग के सभी लोग एक साथ जान लेवा हमला कर दिये । जिसमें हसीना पत्नी मोहर्रम अली , मोहर्रम अली पुत्र संपत , जहरुन्निशा पत्नी मोहर अली , कितबुल्लाह पुत्र चीनक सहित बुरी तरह जख्मी हो गए ।
किसी का हाथ किसी का पैर टूटा । अन्य कुछ लोग भाग कर अपनी जान बचाये । घटना की चश्मदीद गवाह व पीड़िता जहरुन्निशा आप बीती बताते बताते रोने लगती है । मुकामी लोटन की पुलिस उल्टे हम पीड़ितों को थाने ले जाकर बंद कर दिया । इलाज तक नही हुआ। मेरी प्रार्थना पत्र तक नहीं लिया गया ।
यही नही उक्त व उनके सहयोगी गैंग के लोगों से हम लोग गावँ पलायन पर मजबूर हैं । साथ ही साथ हम व हमारे लोगों की बेटियां , बहुवें कोई सुरक्षित नही है । गावँ में भीख मांगने , खेत खलियान , शौंच जाना भी दूभर हो गया है । दहशत का माहौल उत्पन्न है । इनके व उक्त गैंग सहयोगी के विरुद्ध जांच कराकर अवश्य कानूनी कार्यवाही करने की अपील किया है ।
ग्राम प्रधान अरबाज चौधरी ने झगड़े की हकीकत के संबंध में बताया कि जब जब उक्त दबंगों के अलावा गावँ में नया प्रधान चयनित होता है । उसके साथ यही मारपीट करते हैं । इनके इतिहास मे यह लिखा हुआ है । हमे तो लगता है कि गावँ की अम्न चैन को फ़रीद की कंपनी खत्म करके जंगल राज चाहती है । जो गलत है । हम तो सभी के दुख सुख में सहभगिता एक समान रखूँगा ।
इसमें कोई दो राय नहीं कि पुलिस की कार्यप्रणाली से हमेशा जनता में रोष रहा है पुलिस सुधारों के नाम पर सिर्फ पुलिस को सुविधा सम्पन्न बनाया गया जिसका लाभ जनता को मिलना चाहिए वह कब मिलेगा क्या इस मामले में इन्साफ हो पायेगा क्योंकि पुलिस हमेशा पावरफुल लोगों का ही साथ देती रही है गरीब को न्याय मिलना या दिलाना अब जिले के तेज तर्रार एस पी महोदय के हाथ है |अब तो सिटीजन चार्टर का बोर्ड भी नहीं दीखता