भक्ति भाव में डूबे भक्तों ने खाटू श्याम की निशान यात्रा बड़े ही धूम-धाम से निकाली
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़– खाटू वाले श्याम बाबा की निशान शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गयी। श्याम बाबा के भजनों पर श्रद्धालु भक्तिरस में सराबोर दिखे। श्रद्धालु अबीर-गुलाल उड़ाते हुए खाटू श्याम बाबा का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
शोभायात्रा निकलने से पूर्व श्रीराम जानकी मंदिर मेंपंडित टिल्लू शर्मा नें श्याम ज्योति प्रज्ज्वलित कर निशान की पूजा अर्चना की।
निशान यात्रा यहां से निकलकर गोलघर,भारतमाता चौक,प्रेमगली , पुलिस पीकेट होते हुए राजस्थान अतिथि भवन पहुंची।जहां सभी निशान को पूजा पांडाल में रखा गया।
पुरुष व महिलाएं हाथ में निशान यात्रा लेकर श्याम के भजनों पर झूमती गाती नजर आयीं। नवयुवकों की टोली हारे के सहारे श्याम बाबा हमारे के भजनों पर थिरकते रहे।
कसबे के प्रमुख व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता रवि अग्रवाल ने बताया की वह खाटू श्याम नरेश के अनन्य भक्त है हमेशा से ही बाबा का आशीर्वाद पूरे परिवार पर बना रहा है आज जीवन में जो कुछ भी है वह खाटू महाराज की देन है |
ज्यौ ज्यौ शोभायात्रा आगे बढ़ रही थी लोग इसमें शामिल होते गये। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहा। चिंटू मित्तल, शिव अग्रवाल,सतीश मित्तल,रवि अग्रवाल, रामसेवक गुप्ता, जय प्रकाश वर्मा , नीलू रूंगटा , दीपक कौशल, किशोरी लाल गुप्ता,नंदू गौड़,सौरभ गुप्ता,सतीश वर्मा,मुकेश
पोद्दार,अमित अग्रवाल,गोलू दालान,अमृत दालान,पवन कसौधन,रेनू मित्तल,उमा अग्रवाल,रंजना मित्तल,अर्चना अग्रवाल,मिनाक्षी शर्मा,शिवांगी वर्मा,निशा वर्मा,शीखा खेतड़ीवाल,निशा वर्मा,शिवांगी वर्मा, प्रियंका शर्मा,अभिषेक वर्मा,दीपक वर्मा,मनोज मित्तल,त्रृषि वर्मा,रवि कुमार वर्मा आदि मौजूद रहें।