मिड डे मील रसोईया कर्मचारी यूनियन(सीटू) के सेंटर ऑफ इंडियन हेड का देश व्यापी हड़ताल

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ मिड डे मील रसोईया कर्मचारी यूनियन(सीटू) के सेंटर ऑफ इंडियन हेड के देश व्यापी हड़ताल के दो दिवसीय 28 व 29 मार्च का एलान किया गया जो सिद्धार्थनगर की रसोइयों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।आज 28 मार्च को बीआरसी से ज़िला संयोजक विजय तिवारी की अध्यक्षता में जुलूस निकालकर तहसील पर पहुंचकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित 12 सूत्रीय
ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया।

विजय नाथ तिवारी बताया कि रसोइयों का छ: माह का मानदेय अब तक नहीं मिला है।सरकार द्वारा रसोईयों के मानदेय में 500 रुपए बढोत्तरी करने आश्वासन दिया गया था जो पूरा नहीं किया गया था।उच्च न्यायालय का न्यूनतम मानदेय देने का आदेश तत्काल लागू किये जाने,प्रत्येक रसोईयों को 5 किलो राशन दिए जाने,रसोईयों को दो माह का सवेतन प्रसूति अवकाश देने की मांग की गई।

उप्र किसान सभा ने सीटू के धरने का समर्थन किया।जिलाध्यक्ष श्याम लाल शर्मा ने कि सरकार मजदूर विरोधी है।सरकार डीजल,पेट्रोल,रसोई गैस,बिजली की बेतहाशा मंहगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल है।उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार सरकारी संस्थाओं को बेचना बंद करे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post