आगामी चैत्र रामनवमी को लेकर थाना परिसर में हुई बैठक

संजय पाण्डेय
खुनुवां / सिद्धार्थ नगर

शोहरतगढ़ थाना परिसर में आगामी चैत्र रामनवमी पर्व को लेकर सीओ हरिश्चंद्र की अगुवाई में शांति कमेटी की बुलाई गई, जिसमें नगर के संभ्रांत व्यापारी व नगरवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीओ हरिश्चंद्र ने कहा कि 2 अप्रैल से रामनवमी पर्व की सुरुआत हो रही है। पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत होती है। त्योहारों में किसी प्रकार का खलल न हो इसलिए विघ्न डालने वाले लोगों को चिन्हित का कार्यवाही भी की जाएगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्धारित रास्तों से शोभा यात्रा निकाली जायेगी। सुरक्षा की दृष्टिकोण से शोहरतगढ़ पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी। साथ ही कहा कि पर्व के दौरान मीट आदि की दुकान बन्द कराएगी जाएगी।

मीटिंग में सम्मिलित जनप्रतिनिधि व नगरवासी

विदित हो कि आगामी नवरात्रि पर्व पर 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक भिरंडा माता स्थान पर जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिस पर शोहरतगढ़ पुलिस की नजर बनी हुई है। कार्यक्रम को उपनिरीक्षक व कस्बा प्रभारी रविकान्त मणि त्रिपाठी, सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय, वरिष्ठ नेता किशोरी लाल गुप्ता, व्यापार मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल, सभासद मनोज गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस दौरान प्रमुख रूप से सभासद संजीव जायसवाल, मंदिर कमेटी अध्यक्ष मदन गौड़ जी , रविन्द्र कुमार, रामसेवक गुप्ता, पूर्व प्रधान राजकुमार मोदनवाल, अमित परसरामका, उमेश कुमार अग्रहरि, कौशल कुमार उमर, दिलीप वर्मा, राजेन्द्र कुमार कांडू, महेश कुमार, अब्दुल वाहिद, अनिल कुमार सिंघानिया, रामदेव यादव, विनोद कुमार शर्मा के साथ का का आदित्य यादव आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post