दिल्ली से आई W H O टीम ने शोहरतगढ़ सामुदिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था का लिया जायजा
निज़ाम अंसारी
मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन टीम लीड अधिकारी डा. हिल्डे व सीएमओ डॉ ए के चौधरी की भारी भरकम टीम ने शोहरतगढ़ सामुदिक अस्पताल की व्यवस्था को घन्टों जांचा परखा एडिशनल सीएमओ डॉ. शौरभ चतुर्वेदी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ सिद्धार्थनगर डॉ संदीप पाटिल सहित दर्जन भर अधिकारी रहे |
सी एम् ओ डॉ ए के चौधरी ने रिपोर्टर को बताया कि सरकार द्वारा 20 बेड का कोविद वार्ड बनाने की हरी झंडी मिलगई है शीघ्र ही काम सुरु कर दिया जायेगा साथ ही साथ ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण और सम्बंधित मशीन भी आ चुकी है जिन्हें जल्दी ही स्थापित किया जाना है दिल्ली से आने वाली WHO टीम अपने जाँच में यह जानने की कोशिश करेगी कि अस्पताल में मूल भूत सुविधाओं साफ़ सफाई और बेहतरीन मशीनों ,स्टाफ को प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था पर अपनी रिपोर्ट देने के बाद अपना काम सुरु करेगी |
डा.हिल्डे ने अस्पताल पहुँचते ही साफ सफाई, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, कोविड-19 बैक्सीनेशन सेंटर, बैक्सीनेशन डाटा फीडिंग, अस्पताल की ओपीडी, दवा भंडार, पैथोलॉजी लैब, इमरजेंसी वार्ड, इंडोर वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, प्रसव कक्ष और पोस्ट डिलीवरी कक्ष का निरीक्षण किया। और अस्पताल के हर कक्ष में तैनात कर्मचारी से अस्पताल की सेवाओं और सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
WHO टीम ने मीटिंग हाल में एनम, सीएचओ, आशा संगिनी के साथ बैठककर खसरा, रूबेला, पीलिया, हेपेटाइटिस, इंसेफलाइटिस सहित संचारी रोग आदि टीके लगाने के बारे बारी-बारी से जानकारी ली । इस दौरान एनपीओ डा. दलीप सिंह , सीएचसी अधीक्षक पीके वर्मा, सुरेंद्र पाल, सविता रानी , स्वेता सिंह , घनश्याम पाल ,फुलवन्त गौड़ , दीप शिखा वर्मा , मोनी, रीमा, रेखा, आशिया आदि लोग रहे।
बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था और डॉक्टर न के बराबर हैं सर्जन डॉक्टरों और विशेषज्ञ डॉक्टरों दवाओं मशीनों और की कमी से विभाग बुरी तरह से जूझ रहा है अब तक के सरकार के प्रयास नाकाफी रहे हैं जिससे आम नागरिक ख़ास तौर से गरीब और अतिगरीब तबका दिहाड़ी मजदूर श्रमिक ,ड्राईवर , रेहड़ी वाले ऐसे तमाम लोग जिनकी आय दस हजार प्रतिमाह से नीचे है किसी बड़ी बीमारी या आपरेसन का खर्च नहीं उठा सकते हैं |