689 किग्रा सरसो की तस्करी करते हुए दो तस्कर गिरफ्तार

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा की नाका पार्टी के जवानों ने 689 किग्रा सरसो की तस्करी करते हुए दो तस्करो को पकड़ने में सफलता हाशिल की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 543/1(35) के पास भारत-नेपाल सीमा पर दो तस्कर रामबली अहीर उम्र 19वर्ष पुत्र सचान अहीर निवासी सुकरौली वार्ड नं 13, जिला रूपनदेही (नेपाल) एव चरण उम्र 18 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी उडवलिया वार्ड नं 13 जिला रूपनदेही (नेपाल)को अवैध रूप से चारसाइकिलो द्वारा भारत से नेपाल सरसों की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया है।

जब्त किए गए सरसों के साथ तस्करो को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु एसएसबी ने सुपुर्द कर दिया है । जब्ती के दौरान सीमा चौकी ककरहवा की पार्टी मे उपनिरीक्षक देशराज, सहायक उपनिरीक्षक पंकज साहा, कश्मीर सिंह, मुख्य आरक्षी मुनीर अहमद, शीशपाल महला, पिंटू गिरी शामिल रहे।

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप कमान्डेंट सुस्वपन कुंडू ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
09:31