छठ पूजा के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर0 द्वारा नगर पंचायत बढ़नी बाजार के छठ घाट एवं शिव बाबा स्थान नगर पंचायत शोहरतगढ़ के छठ घाट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान छठ घाटों पर विद्युत व्यवस्था सीसीटीवी कैमरा बैरिकेडिंग, पब्लिक साउंड सिस्टम आदि को देखा गया।
सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित पाई गई। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी शोहरतगढ़ एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत शोहरतगढ़ एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बढ़नी को निर्देश देते हुए कहा कि छठ घाटों पर साफ सफाई व्यवस्था के साथ अन्य सभी व्यवस्थाएं ठीक कराना सुनिश्चित करें जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैले और छठ पूजा को सकुशल संपन्न कराया जाए।
आस्था का महापर्व छठ पूजा बड़े ही श्रद्धा के साथ सुहागिनों ने शुरू कर दिया ।राप्ती नदी के तट पर आज दिन ढलने के बाद विवाहितो ने इस पूजा की शुरुवात किया। तीन दिनों तक चलने वाले इस पूजन में भारी संख्या में महिला श्रदालुओं ने हिस्सा लिया।
श्रद्धालुओं का कहना है कि इस पूजन की तैयारी पहले से ही शुरू कर दी जाती है इस पूजन के बाद छ्ठ मैय्या सभी की मनोकामना पूरी कर देती है। वही छ्ठ पूजा को लेकर लोग साल भर से इंतज़ार करते है। वही श्रद्धालु निक्षक मैया के गीत गाकर माता से अपनी अरदास मांगी, वही हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि यह पर्व अब सिर्फ बिहार का ही नही रह गया यह पर्व पूरे देश का हो गया है।
इस पूजन को लेकर सुहागिनों के परिजन भी खासे उत्सुक रहते है। वह कही भी रहे लेकिन छ्ठ पूजा के दिन अपने घरों को वापस ज़रूर चले आते है।साथ ही इस पूजन में सहयोग भी करते है |
सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ बिहार झारखंड समेत पुरे पूर्वांचल में बड़े ही आस्था व धूमधाम से मनाया जा रहा है सिद्धार्थनगर जिले के नगर पंचायत कपिलवस्तु के वार्ड नम्बर 15 के बुद्ध नगर में स्तिथ घाट पर हजारों की संख्या में तीसरे दिन छठ व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दीया।
छठ व्रती महिलाओं को घाट पर किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो उसको लेकर नगर पंचायत कपिलवस्तु के घाटों की साफ सफाई,लाइटिंग से लेकर तमाम व्यवस्था पहले से ही कर रखा था साथ ही नगर पंचायत ने एक भजन संध्या का भी कार्यक्रम रखा था।
जिसमे पूर्वांचल भजन सम्राट गायक पंकज गोस्वामी,अपर्णा मिश्रा दिल्ली से और खुशी गुप्ता फैज़ाबाद के कलाकारों की भक्तिमय प्रस्तुति ने श्रोताओं को अंत तक अपने भजनों से बांधे रखा वहीं मीडिया से बात करते हुए नगरपंचायत कपिलवस्तु के अध्यक्ष प्रतिनिधि जावेद आलम उर्फ चुन्ने नें बताया कि सूर्य उपासना एवं लोक आस्था का पर्व जो की पूर्वांचल मे बहुत ही उल्लास के साथ मनाया जाता है इसके लिए बुद्धनगर के छठ घाट को पूजा के लिए पिछले दो हफ्ते से तैयार किया जा रहां है सूर्यास्त की पूजा संपन्न हो चुकी है |
सूर्योदय की पूजा से पहले ही नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी रात से ही व्यवस्था में मौजूद रहेंगे जिसमे स्थानीय गौतखोर भी मौजूद है ताकि किसी तरह की अव्यवस्था नहीं होने पाए इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है साथ ही छठ पूजन और मेले को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत महिला सुरक्षा कर्मी के साथ पुलिस के जवान भी मौजूद थे।
बाईट—-जावेद आलम अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर