बढनी – मछली पालन को बढ़ावा देने को लेकर अकरहरा गाँव में कैम्प लगाकर लोगो को किया जागरूक

kapilvastupost 

बढ़नी,सिद्धार्थनगर। विश्व मत्स्य पालन दिवस के अवसर पर मत्स्य पालन विभाग द्वारा गुरुवार को बढ़नी ब्लॉक के अकरहरा में फिश बेनी फिशरी डे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मत्स्य अधिकारी और जिला प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने शिविर को संबोधित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य योजना का लाभ पहुंचाने की अपील की।

उन्होंने बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत मत्स्य उद्योग से जुड़े सभी वर्ग, जैसे मछली उत्पादनकर्ता, नाविक, जाल निर्माता, पोखरा खननकर्ता और खरीदारी-विक्रेता, लाभ उठा सकते हैं। इच्छुक व्यक्तियों को सीएससी केंद्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी गई है।

शिविर में योजना से जुड़े लाभार्थियों को जागरूक किया गया और उन्हें जमीनी स्तर पर योजना का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया गया।

बताते चलें कि विकास खंड बढनी का अकरहरा गाँव जनपद में मछली पालन का हब है साथ से सत्तर प्रतिशत मछली पालन उत्पादन इसी क्षेत्र से होता है | इस दौरान ग्राम प्रधान हमीद हसन , बेलाल अहमद , आमिर खान , इजहार , irshad खान , वकार अहमद आदि उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post