बच्चों को खेलकूद के माध्यम से अपननी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है – रवि अग्रवाल

kapilvastupost 

नगर पंचायत शोहरतगढ़ के शिवपति इण्टर कालेज के मैदान में बृहस्पतिवार को दिव्यांग बच्चों के तहसील स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित की।

मुख्य अतिथि नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने कहा कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें खेल प्रतियोगिताओं में भी हिस्सेदारी का अवसर प्रदान करता है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। बच्चों को खेलकूद के माध्यम से अपने प्रतिभा को प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।

विशिष्ट अतिथि शिवपति इण्टर कॉलेज शोहरतगढ़ प्रधानाचार्य विक्रम प्रसाद यादव ने कहा की दिव्यांग बच्चों के अंदर भी असीम प्रतिभाएं होती हैं उन्हें खेल प्रतियोगिता में अवसर और उचित मार्गदर्शन मिलने पर निश्चित तौर से वे आगे बढ़कर समाज,क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

खण्ड शिक्षा अधिकारी शोहरतगढ़ संतोष कुमार शुक्ला ने कहा की विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को भी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ें जोड़ने के लिए सरकार अनवरत प्रयासरत है।

खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग मनीष प्रथम,फखरुद्दीन द्वितीय, राजकुमार तृतीय व बालिका वर्ग में कुसुम प्रथम, मुस्कान द्वितीय,रागिनी तृतीय स्थान प्राप्त किया जलेबी प्रतियोगिता में फखरुद्दीन प्रथम, मनीष जायसवाल द्वितीय, राजकुमार तृतीय स्थान,गुब्बारा फोड़ना फखरुद्दीन प्रथम, राजकुमार द्वितीय, शहीद रजा तृतीय स्थान पर रहे।

रस्साकसी,बाल थ्रो आदि आदि प्रतियोगिताएं भी कराई गई।प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, प्रधानाचार्य विक्रम प्रसाद यादव,बीईओ संतोष कुमार शुक्ला, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मुस्तन शेरुल्लाह

मनोज यादव,पृथ्वी पाल भारती, प्रीति जायसवाल, इंद्रजीत, जितेन्द्र कुमार, भरत कुमार, राकेश जायसवाल, सुग्रीव यादव, राकेश राज, जितेंद्र कुमार, राम भरत यादव,अभिषेक श्रीवास्तव, बाबूलाल, इंद्रजीत, पवन कुमार यादव,वीरेंद्र कुमार उपाध्याय ,आशीष कुमार,शशि कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post