फोर्टिस और सहारा हॉस्पिटल लखनऊ के मशहूर न्यूरो सर्जन डॉ सौरभ श्रीवास्तव जिले के प्रसिद्ध डॉ अंसारी हॉस्पिटल शोहरतगढ़ पर 17 अप्रैल रविवार को मरीज देखेंगे, 1 मई रविवार और 15 मई रविवार
डॉ सौरभ महीने में दो बार हर पंद्रह दिन पर आने वाले रविवार को मरीज देखेंगे
democrate
जाने माने न्यूरो सर्जन डॉ सौराभ श्रीवास्तव न्यूरो सर्जरी के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है सौरभ पूर्व में देश के बड़े बड़े नामी गिरामी अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं ,फोर्टिस अस्पताल ,गुरुग्राम और लखनऊ स्थित सहारा अस्पताल में कई वर्षों की सेवा देने के पश्चात अब स्थाई रूप से गोरखपुर स्थित अपने हॉस्पिटल सेंटर फॉर ब्रेन एंड स्पाइन पर मरीजों को देखते हैं |
सिद्धार्थ नगर जनपद में न्यूरो सर्जरी से सम्बंधित कोई बड़ा चेहरा या आपरेसन सम्बंधित व्यवस्था न के बराबर है न्यूरो से सम्बंधित मरीज को सीधे तौर पर लखनऊ जाना होता है ऐसे में जनपदवासियों के लिए बड़ी ख़ुशी की बात होगी की अब उन्हें न्यूरो से सम्बंधित जैसे सिर की चोट , स्ट्रोक ,दिमागी कमजोरी ,गर्दन एवं कमर दर्द , स्पाइनल ट्यूमर ,दिमाग में ट्यूमर,मिर्गी ,चक्कर ,स्लिप डिस्क ,सिर दर्द ,दिमाग का नस फटना , दिमागी टी वी एवं कीड़े की गाँठ ,बच्चों के सिर व रीढ़ का आपरेसन,रीढ़ की हड्डी का आपरेसन , न्यूरो इन्डो स्कोपी जैसे बेहतरीन सुविधा व इलाज डॉ अंसारी हॉस्पिटल शोहरतगढ़ में उपलब्ध है |
प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन हफ्ते में एक दिन स्थित डॉ अंसारी हॉस्पिटल में मरीज देखेंगे NEURO SURGEON डॉ सौरभ MS [ GENRAL SURGERY] I.M.S.,B.H.U.
M.ch.[ NEUROSURGERY ] K. G. M. U. Lucknow , M.A.A.N.S. [ USA ] , M.E.A.N.S., F.M.N.S , Ex.Consultant Neuro Surgeon , Fortis Hospital , Gurugram Sahara and Icon Hospital , Lucknow के सिद्धार्थ नगर में बैठने से जनपद के लोगो को न्यूरो सम्बन्धी समस्या के लिए लखनऊ जाने के जरूरत नहीं पड़ेगी
इस सम्बन्ध में डॉ अंसारी हॉस्पिटल के मशहूर सर्जन डॉ सरफराज अंसारी ने बताया की जनपद में न्यूरोलॉजी से सम्बंधित मरीजों के लिए सुविधा नहीं है डॉ सौरभ की सेवा शोहरतगढ़ में देना मरीज देखना यह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है |
डॉ अंसारी हॉस्पिटल के एम इंजिनियर एजाज कहते हैं कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हमारे हॉस्पिटल का नाम बहुत है इसको देखते हुवे हम सेवा क्षेत्र के सभी तरह की बीमारियों के इलाज की सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जनपद में न्यूरो से सम्बंधित क्षेत्र में एक बहुत बड़ा गैप था जो डॉ सौरभ श्रीवास्तव की सेवा से निश्चित तौर पर न्यूरो से सम्बंधित रोगों का इलाज और भरपूर लाभ जनपद वासियों को मिलेगा |
डॉ सेराज अंसारी बच्चों के डॉक्टर है और स्वर्गीय डॉ अंसारी साहब के भतीजे हैं उन्हने लगभग दस वर्षो तक सिसवां में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और अब गोरखपुर में उनका निजी हॉस्पिटल है न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सौरभ श्रीवास्तव के मित्रों में से हैं वह जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में बहुत अच्छी परख रखते हैं उनका कहना है की न्यूरो सर्जन डॉ सौरभ की एक्सपीरियंस का फायदा निश्चित तौर पर जनपद वासियों को भरपूर लाभ मिलेगा |
प्रसिद्ध डॉ सौरभ द्वारा शोहरतगढ़ में सेवा देने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों उमेश प्रताप सिंह , रवि अग्रवाल , संजीव जैसवाल , बाबूजी , मो अफसर , संतोष पासवान , अजय चौधरी ,पप्पू गुप्ता , जावेद खान , यार मोहम्मद , विश्वनाथ सहानी , आसिम नैय्यर , मल्हू यादव , नसीम खान , मनीष सिंह , राजेन्द्र यादव , मोबस्सिर हुसैन , ज़मील खान , प्रागराम यादव , बृजेश दुबे आदि लोगों ने स्वागत किया है |